केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
गुवाहाटी:
असम के एक पूर्व कांग्रेस मंत्री के केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने से सोमवार को विवाद शुरू हो गया और बीजेपी ने उनकी टिप्पणी को ‘शर्मनाक’ बताया। बीजेपी ने इसकी कड़ी निंदा की। राज्य के पूर्व कृषि मंत्री नीलमणि सेन डेका ने नलबाड़ी में एक जनसभा में कथित टिप्पणी की।
बीजेपी महासचिव राम माधव ने टिप्पणी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने स्मृति के खिलाफ ‘शर्मनाक बयान’ दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘क्या एक महिला के नेतृत्व वाला कांग्रेस प्रबंधन उनका बचाव कर रहा है?’
वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री और असम बीजेपी के अध्यक्ष सर्वानंद सोनोवाल ने टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश भाजपा जल्द ही उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेगी।
बीजेपी महासचिव राम माधव ने टिप्पणी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने स्मृति के खिलाफ ‘शर्मनाक बयान’ दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘क्या एक महिला के नेतृत्व वाला कांग्रेस प्रबंधन उनका बचाव कर रहा है?’
Shameful statement by a Congress Minister in Assam against Smriti Irani. Is Congress leadership headed by a woman protecting him?
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) December 27, 2015वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री और असम बीजेपी के अध्यक्ष सर्वानंद सोनोवाल ने टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश भाजपा जल्द ही उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कांग्रेस मंत्री, स्मृति ईरानी, शर्मनाक टिप्पणी, बीजेपी, Congress Minister, Smriti Irani, Embarrassing Comments, BJP