प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस (PM Modi On Congress) पर जमकर बरसे. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आतंकवाद और अलगाववाद को अपने हित में पनपने दिया. पार्टी ने देश की बहुत बड़ी जमीन दुश्मनों के हवाले कर दी, जिस कांग्रेस ने देश की सेनाओं का आधुनिकरण होने से रोक दिया, ये हमें आज राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा के लिए भाषण दे रही है.पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में नक्सलवाद देश के लिए बड़ी चुनौती बना.
ये भी पढ़ें-क्या SP का साथ छोड़ेंगे जयंत...? अखिलेश-डिंपल का आया रिएक्शन | इन सीटों पर फंसा पेंच
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने नक्सलवाद को देश के लिए बड़ी चुनौती बनाकर छोड़ दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया और लोकतंत्र की मर्यादाओं ने जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया, जिस कांग्रेस ने देश को तोड़ने का नैरेटिव गढ़ने का शौक पैदा किया, इतना तोड़ा कम नहीं है. अब उत्तर दक्षिण को तोड़ने का बयान दे रहे हैं. ये आज हमे लोकतंत्र पर प्रवचन दे रहे हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "...The Congress that handed over a large part of our land to our enemies, the Congress which stopped the modernisation of the country's armies, is today giving us speeches on national security and internal security, the Congress which,… pic.twitter.com/PJuvfHTtLZ
— ANI (@ANI) February 7, 2024
"जो खुद तय नहीं कर पाई...हमें भाषण दे रही है"
कांग्रेस आजादी के असमंजस में रही कि उद्योग जरूरी हैं या खेती. कांग्रेस ये तय नहीं कर पाई कि राष्ट्रीयकरण जरूरी है या निजीकरण... वो कांग्रेस जो 10 साल में भारत की अर्थव्यवस्था को 12वें नंबर से 11वें नंबर पर ले आई. हम (बीजेपी) भारत की अर्थव्यवस्था को सिर्फ 10 सालों में 5वें नंबर पर लाए और यह कांग्रेस हमें आर्थिक नीतियों पर लंबे भाषण दे रही है.
"चुनी हुई सरकारों को रातों-रात भंग किया"
कांग्रेस को अब देश तोड़ने की कहानी गढ़ने की आदत हो गई है, यह काफी नहीं था कि अब वह उत्तर और दक्षिण को तोड़ने के बारे में बयान दे रहे हैं. यह पार्टी हमें लोकतंत्र और संघवाद पर व्याख्यान दे रही है.
"गुलामी की मानसिकता को बढ़ावा किसने दिया?"
कांग्रेस पर हमलावर पीएम मोदी ने पूछा कि अंग्रेजों से कौन इंस्पायर था. आजादी के बाद भी देश में गुलामी की मानसिकता को किसने बढ़ावा दिया. अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे अंग्रेजों के जमाने के कानून कैसे चलते रहे. पीएम ने कहा कि कांग्रेस अगर अंग्रेजों से प्रेरित नहीं थी तो राज पथ को कर्तव्य पथ बनने के लिए मोदी के आने का इंतजार क्यों करना पड़ा . अगर आप अंग्रेजों से प्रेरित नहीं थे तो आपने अपने सैनिकों के लिए एक वॉर मेमोरियल क्यों नहीं बनाए और अपनी भाषा को आगे क्यों नहीं बढ़ाया.
"आरक्षण मिलता तो ये जातियां भी बड़े पदों पर होतीं"
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस दलित, पिछड़ा वर्ग, और आदिवासियों की जन्मजात विरोधी रही है. अगर बाबा साहेब नहीं होते तो शायद ही इन जातियों को कभी आरक्षण मिलता. पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू जी कहा करते थे कि अगर एससी, एसटी और ओबीसी को नौकरी में आरक्षण मिला होता तो काम का स्तर गिर सकता था. उन्होंने कहा कि जरा सोचिए अगर उन्होंने उस दौरान इन जातियों को आरक्षण दे दिया होता तो आज इन जातियों के लोग भी बड़े बड़े पदों पर होते.
"कांग्रेस को मिल रहा कर्मों का फल"
पीएम मोदी ने कहा कि देश हमें ऐसे ही आशीर्वाद नहीं दे रहा है, हम देश को कठिन दौर से बाहर लाए. कांग्रेस के राज में उस समय की सरकार को बीमारी का तो पता था लेकिन उसको कैसे सुधारा जाए इसे लेकर कभी कोई तैयारी नहीं की. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की आज जो हालात है वो कांग्रेस के कर्मों का ही फल है. इसलिए हमे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें-छिन गई NCP, शरद पवार जाएंगे SC, कैसे कर रहे पलटवार की तैयारी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं