देश में कोरोना वायरस की मामलों में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है. कोविड-19 की देश में मौजूदा हालात के लेकर कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस पर लगता है कि देश के मतदाता मौजूदा हालात को लेकर पीएम मोदी सरकार को माफ करते हुए नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा है, 'भारत ने भारतीय सरकार और राज्य सरकारों को कोरोना की पहली लहर, लॉकडाउन, जान-माल का नुकसान के लिए माफ कर दिया. लेकिन इस बार दूसरी लहर के लिए मतदाता माफ करते हुए नहीं दिख रहा है, जिससे आसानी से बचा जा सकता था. हम हमारी कमियों के लिए चीन को दोषी नहीं ठहरा सकते.'
India forgave GoI & state governments for the first wave, subsequent lockdowns, loss of lives & livelihoods.
— Milind Deora | मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) April 13, 2021
Hopefully, voters will be less forgiving after the second wave, which could easily have been averted.
We can't keep blaming China for our own gross incompetence.
देवरा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अन्य कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने लिखा है, 'भाजपा कोई भी गलती नहीं कर सकती. नोटबंदी, गड़बड़ जीएसटी, बिना योजना के लॉकडाउन, वैक्सीनेशनल में गड़बड़ी के लिए भक्तों ने सरकार को माफ कर दिया. ये तब तक माफ करते रहेंगे, जब तक सरकार उनके नजरों में बाहुबल से संचालित नव हिंदुत्व राष्ट्रवाद से चलती रहेगी.'
This @BJP4India can do no wrong. Demonetisation, Flawed GST, Unplanned Lockdown, Vaccination Mess all is forgiven by the bhakts as long as the government is perceived to be following the “Muscular Jingoistic Neo Hindutva Nationalism” agenda. https://t.co/f60vabkzuO
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) April 13, 2021
कोरोना की विदेशी वैक्सीन मंज़ूर होने पर राहुल गांधी ने शायराना अंदाज़ में किया सरकार पर तंज
इनके अलावा अन्य कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाल ने कहा कि जब राहुल गांधी ने पत्र लिख कर विदेशी वैक्सीनों की इजाज़त की मांग की थी तो मोदी सरकार के मंत्रियों ने राहुल गांधी पर हमला बोल दिया था. अब 24 घंटे बाद सरकार को वही काम करना पड़ा.
कोरोना केस बढ़ने पर SC की नई गाइडलाइन, कोर्ट परिसर में दाखिल होने के लिए रखना होगा इन बातों का ध्यान
इनसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश में निर्मित कोविड रोधी टीकों के भारत में उपयोग को मंजूरी देने की तैयारी को लेकर महात्मा गांधी के एक कथन का हवाला देते हुए सरकार पर कटाक्ष किया था. उन्होंने महात्मा गांधी के एक चर्चित कथन को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, ‘पहले वे तुम्हारी उपेक्षा करेंगे, फिर तुम पर हंसेंगे, फिर वो तुमसे लड़ेंगे, फिर तुम जीत जाओगे.' दरअसल, राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले सरकार से आग्रह किया था कि विदेश में निर्मित टीकों के भारत में उपयोग को अनुमति दी जाए. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन पर विदेशी कंपनियों के लिए लॉबिंग करने का आरोप लगाया था.
एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, 24 घंटों में 1.84 लाख से ज्यादा संक्रमित