विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2022

क्या नॉनवेज खाकर मंदिर पहुंचे थे सिद्धारमैया? BJP के निशाने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दी सफाई

सिद्धारमैया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के पास और कोई काम नहीं है और देश में चल रहे प्रमुख मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है.

क्या नॉनवेज खाकर मंदिर पहुंचे थे सिद्धारमैया? BJP के निशाने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दी सफाई
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया.
बेंगलुरु:

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मंगलवार को सफाई दी कि उन्होंने मंदिर जाने से पहले नॉन वेज नहीं खाया था और किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई. सिद्धारमैया की ये सफाई भाजपा द्वारा उन्हें निशाने पर लिए जाने के बाद आई है. पूर्व सीएम ने इसे बेकार का मुद्दा करार दिया है. खबरों के मुताबिक सिद्धरमैया मांसाहार करके कोडलीपेट स्थित बसावेश्वर मंदिर गए थे जिसको लेकर विवाद हो गया.

बेंगलुरु में मीडिया से उन्होंने कहा, 'क्या मांस खाना एक मुद्दा है? यह एक व्यक्तिगत भोजन की आदत है. मैं शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का खाना खाता हूं. यह मेरी आदत है, जबकि कुछ मांस नहीं खाते, यह उनकी भोजन की आदत है.'

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के पास और कोई काम नहीं है और देश में चल रहे प्रमुख मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है.

सिद्धारमैया ने सरकारी विज्ञापनों में नेहरू की तस्वीर नहीं शामिल करने के लिए बीजेपी की आलोचना की

उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से ये कोई मुद्दा ही नहीं है. बहुत लोग मांस खाकर मंदिर जाते हैं तो कई नहीं जाते. कई जगहों पर को देवताओं को मांस चढ़ाया जाता है. मैं सच बताऊं तो मैंने उस दिन मांस नहीं खाया. हालांकि, वहां पर चिकन करी भी थी, लेकिन मैंने बंबू शूट करी और अक्की रोटी खाई थीं.'

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने रविवार को अपने बचाव में कहा था, वह मांसाहारी हैं और यह उनकी खाने की आदत है, और सवाल किया कि क्या भगवान ने बताया है कि मंदिर जाने से पहले क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?

इससे पहले एक वरिष्ठ विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने सिद्धारमैया को चुनौती देते हुए कहा था, "अगर आप (सिद्धारमैया) में हिम्मत है, तो सूअर का मांस खाएं और मस्जिद जाएं.'

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने BJP नेताओं की तुलना कुत्तों से की, छिड़ी बहस

इस पर सिद्धारमैया ने कहा, 'मैं केवल चिकन और मटन खाता हूं, दूसरा कोई मांस नहीं खाता. लेकिन मैं इनका सेवन करने वालों का विरोध नहीं करता, क्योंकि यह उनकी खाने की आदत है.'

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की बर्थ-डे पार्टी के चलते बेंगलुरु में लगा 6 KM लंबा जाम

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com