सचिन पायलट ने कहा, यूपी सरकार को अगर किसी को पकड़ना है तो अपराधियों को पकड़े
Lakhimpur Kheri violence: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के कद्दावर कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot)ने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri)की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. सचिन पायलट ने NDTV के साथ बातचीत में कहा, '' UP सरकार बताए कि हमें जगह-जगह क्यों रोका जा रहा है. अपराधी जो FIR में नामज़द हैं, अजय मिश्रा का बेटा वो खुला घूम रहा है. यूपी में सरकार आखिरकार क्या छुपाना चाह रही है? सचिन ने कहा, '' तीन दिन हो गए हैं, प्रियंका गांधी वाड्रा को गिरफ़्तार कर रखा है. आखिरकार क्या गुनाह है प्रियंका गांधी का ?वहां किसानों को गाड़ी से कुचल दिया गया है क्या हम वहां नहीं जा सकते ? मैं हर क़ीमत पर सीतापुर जाऊंगा और फिर लखीमपुर खीरी जाऊंगा. इनको पकड़ना है तो अपराधियों को पकड़ें. ''
सचिन पायलट ने इससे पहले,लखीमपुर हिंसा मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने सोमवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि बीजेपी के राज्यों में किसानों पर हमला हो रहा है. लखीमपुर मामले का जिक्र करते हुए सचिन पायलट ने कहा था, 'लखीमपुर खीरी में जो हुआ, उस पर बात करूंगा. इस मामले की जांच की जानी चाहिए. '
पायलट ने कहा था कि पिछले 1 साल से किसानों का प्रदर्शन जारी है. बीजेपी को इससे सबक लेना चाहिए.हमने कभी किसान आंदोलन पर राजनीति नहीं की लेकिन म किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा था कि पुलिस ने प्रियंका गांधी के साथ जो बर्ताव किया, वह हमने देखा. बीजेपी सरकार डर गई है. उत्तर प्रदेश सरकार कानून को नहीं मानती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि किसान आगे बढ़ें, उम्मीद है कि सरकार माफी मांगेगी और लोगों को न्याय दिया जाएगा.
- - ये भी पढ़ें - -
* 'किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा'- लखीमपुर का वायरल वीडियो शेयर कर बोलेसांसद वरुण गांधी
* रेप पीड़िता की पहचान उजागर का मामला : हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी करने से किया इनकार
* 'शाहरुख के दर्द में मजे लेने वालों से घृणा...' : आर्यन खान की गिरफ्तारी पर शशि थरूर की नसीहत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं