पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी के लिए राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उनके लिए एक और बुरी खबर ये आ रही कि कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है. जमानत नहीं मिलने पर राजा पटेरिया 26 तक जेल में रहेंगे.
इस बीच खबर ये भी आ रही है कि राजा पटेरिया को कांग्रेस से निकालने की तैयारी की जा रही है. मप्र कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को मामले में पटेरिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है कि क्यों न उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाए. पटेरिया को जो नोटिस मिला है, उसमें लिखा है कि आपने पीएम के बारे में बहुत ही आपत्तिजनक और निंदनीय शब्दों का प्रयोग किया है. आपका ये कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. अब आप तीन दिन में जवाब दीजिए कि आपको क्यों न पार्टी से निष्कासित किया जाए.
सोमवार को पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें पटेरिया कार्यकर्ताओं से कहते हुए नजर आ रहे थे कि " पीएम मोदी चुनाव खत्म कर देंगे, पीएम मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देंगे. दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है. यदि संविधान को बचाना है, तो पीएम मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो". हालांकि बाद में राजा पटेरिया वीडियो में हत्या शब्द को हार की परिभाषा देते हुए नजर आए और कहा हत्या मतलब हार से है.
राजा पटेरिया के इस बयान पर जमकर हंगामा हुआ. इस बयान को लेकर उनकी काफी निंदा हुई थी और उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई. एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके बयान की निंदा करते हुए कहा था 'भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग करने वालों की असलियत सामने आ रही है. माननीय मोदी जी जनता के दिलों में बसते हैं. संपूर्ण देश की आस्था और श्रद्धा के केंद्र है.
ये भी पढ़ें : सोने, चांदी से भरा काशी विश्वनाथ मंदिर, पहले ही साल भक्तों ने चढ़ाया 100 रुपये करोड़ से अधिक का चढ़ावा
ये भी पढ़ें : "जब तक मोदी सरकार गद्दी पर, कोई एक इंच ज़मीन भी नहीं कब्ज़ा सकता...", गरजे अमित शाह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं