कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) चिंतन शिविर से पहले इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं. वो इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इस बीच ऐसी संभावना जताई गई है कि वह पार्टी के असंतुष्ट नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) से मुलाकात कर सकते हैं.
शक्तिशाली पाटीदार समुदाय के नेता और गुजरात में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल अपने पार्टी नेतृत्व को चिंताजनक संकेत देते रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा के साथ बातचीत की अटकलों के बीच अपने ट्विटर बायो से "कांग्रेस" और पार्टी चिन्ह हटा लिया था.
चिंतन शिविर के लिए ट्रेन से उदयपुर जाएंगे राहुल गांधी एवं कांग्रेस के अन्य नेता
2019 में कांग्रेस में शामिल हुए 28 वर्षीय पटेल, गुजरात में कांग्रेस और उसके शीर्ष नेताओं द्वारा "अनदेखी" किए जाने की शिकायत करते रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने इसकी तुलना एक "दूल्हे को जबरन नसबंदी करने" की भावना से की है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पटेल की नाराजगी के बाद, राहुल गांधी ने उनसे संपर्क किया और उन्हें पार्टी में बने रहने का आग्रह किया है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता ने गुजरात में पार्टी प्रभारी और अन्य नेताओं से मतभेदों को सुलझाने के लिए हार्दिक पटेल से संपर्क करने को कहा है.
क्या पार्टी छोड़ेंगे हार्दिक पटेल? ट्विटर बायो से हटाया कांग्रेस का नाम
हार्दिक पटेल का गुजरात कांग्रेस नेतृत्व से तथाकथित मोहभंग, प्रतिद्वंद्वी भाजपा के लिए राहत की खबर हो सकती है. हालांकि, पटेल ने अब तक सियासी पाला बदलने के किसी भी कदम से इनकार किया है. उन्होंने कहा, "मैं राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से परेशान नहीं हूं. मैं राज्य नेतृत्व से परेशान हूं. मैं क्यों परेशान हूं? क्योंकि चुनाव आ रहे हैं और ऐसे समय में ईमानदार और मजबूत लोगों के साथ मिलकर काम करना चाहिए उन्हें पद दिया जाना चाहिए. "
वीडियो : हार्दिक पटेल लड़ सकेंगे गुजरात चुनाव, सुप्रीम कोर्ट ने दो साल की सजा पर लगाई रोक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं