कांग्रेस नेता अजय माकन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए अपनी शैक्षणिक योग्यता को लेकर नई जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मैंने इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट (ISI) कोलकाता से डेटा एनालिटिक्स में स्पेशलाइजेशन के साथ, सफलतापूर्वक एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पूरा किया है.
उन्होंने पोस्ट पर लिखा. "इस हफ्ते, 60 साल की उम्र में, मैंने एक व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की है, जिसे मैं आप सबके साथ साझा करना चाहता हूं. मैंने इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट (ISI) कोलकाता से डेटा एनालिटिक्स में स्पेशलाइजेशन के साथ, सफलतापूर्वक एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पूरा किया है. ये यात्रा आसान नहीं थी, लेकिन संतोषजनक रही."
This week, at 60, I achieved a personal milestone I'm excited to share. I've successfully completed the Post Graduate Diploma in Applied Statistics, specializing in Data Analytics, from Indian Statistical Institute (ISI) Kolkata. @ISIKolkata
— Ajay Maken (@ajaymaken) September 20, 2024
It wasn't an easy journey, but it… pic.twitter.com/rCjEX7o4Y2
अजय माकन ने कहा कि मेरी राजनीतिक यात्रा 1982 में हंसराज कॉलेज से बीएससी (केमिस्ट्री ऑनर्स) के छात्र के रूप में 19 साल की उम्र में शुरू हुई. 1983 में मैं NSUI के कैंपस यूनिट के अध्यक्ष के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़ गया, और 1985 में ललित माकन जी की दुखद हत्या के बाद, मैंने पूर्णकालिक राजनीति को अपना लिया.
उन्होंने कहा कि 2020 में, जब COVID ने जीवन को प्रभावित किया, तब मुझे अपने शैक्षिक रुचियों को फिर से पूरा करने का समय मिला.
अजय माकन
उन्होंने कहा कि अब, इस प्रतिष्ठित संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त करके, मेरी यात्रा आगे बढ़ रही है. सांख्यिकी, सैंपलिंग, डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग आधुनिक राजनीतिक टूल्स हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं राजनीति के क्षेत्र में और भी सार्थक योगदान दे पाऊंगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं