विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2023

उठाए गए मुद्दों का कांग्रेस ने संज्ञान लिया, एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे: सचिन पायलट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने तथा रणनीति बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन किया

उठाए गए मुद्दों का कांग्रेस ने संज्ञान लिया, एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे: सचिन पायलट
राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों का संज्ञान लिया है और इस पर कदम उठाने के लिए रूपरेखा भी बनाई है. राजस्थान से जुड़ी पार्टी की बैठक के बाद उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और हर पांच साल पर सरकार बदलने की रवायत को खत्म करेगी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने तथा रणनीति बनाने के लिए बृहस्पतिवार को पार्टी की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन किया.

बैठक के बाद राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई. इस चुनाव के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए, हर पांच साल पर सरकार बदलने के सिलसिले को खत्म करके पुन: कांग्रेस की सरकार कैसे बने, इस पर सार्थक चर्चा की गई.''

उनका कहना था, ‘‘सबने खुले मन से चर्चा की. सभी ने विश्वास जताया कि हम एकजुट होकर सरकार फिर से बना सकते हैं.''

पायलट ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि कांग्रेस ने मेरे द्वारा उठाए गए मुद्दों का संज्ञान लिया और इन पर कार्रवाई के लिए एक रूपरेखा बनाई है.'' उन्होंने यह भी कहा, ‘‘कांग्रेस ने जो भी जिम्मेदारी दी है, उसको पूरी निष्ठा से निभाया है. आगे पार्टी जो निर्देश देगी उस पर हम काम करेंगे.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com