
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल
नई दिल्ली:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात पर बयान देना चाहिए कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ साबरमती में झूला झूलने के बाद भारत की चीन के साथ मौजूदा तनातनी क्यों हो रही है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि चीन के साथ सीमा पर स्थिति काफी गंभीर है तथा सरकार को इस बात पर अपनी नीति बतानी चाहिए कि तनाव को कैसे दूर किया जाए.
सिब्बल ने कहा, ये बातें बहुत संवेदनशील होती हैं. हमें ज्यादा टिप्पणियाँ नहीं करनी चाहिए. लेकिन इतना हम इस सरकार से पूछेंगे कि एक ऐसा वक्त था कि आप झूला झूलते थे उनके राष्ट्रपति के साथ. आज एक ऐसा वक्त है कि आप एक-दूसरे पर आंख तरेर रहे हो? ये सवाल हम पूछेंगे. संसद सत्र आ रहा है तो हम (वहां) पूछेंगे. उन्होंने कहा, अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री को एक बयान देना चाहिए जो कि उन्होंने अभी तक नहीं दिया है कि क्या हुआ और देश को क्या करना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब चीन या पाकिस्तान की घुसपैठ का मामला हो तो उनकी पार्टी सरकार के साथ है. हम एक साथ हैं.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि चीन के साथ सीमा पर स्थिति काफी गंभीर है तथा सरकार को इस बात पर अपनी नीति बतानी चाहिए कि तनाव को कैसे दूर किया जाए.
सिब्बल ने कहा, ये बातें बहुत संवेदनशील होती हैं. हमें ज्यादा टिप्पणियाँ नहीं करनी चाहिए. लेकिन इतना हम इस सरकार से पूछेंगे कि एक ऐसा वक्त था कि आप झूला झूलते थे उनके राष्ट्रपति के साथ. आज एक ऐसा वक्त है कि आप एक-दूसरे पर आंख तरेर रहे हो? ये सवाल हम पूछेंगे. संसद सत्र आ रहा है तो हम (वहां) पूछेंगे. उन्होंने कहा, अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री को एक बयान देना चाहिए जो कि उन्होंने अभी तक नहीं दिया है कि क्या हुआ और देश को क्या करना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब चीन या पाकिस्तान की घुसपैठ का मामला हो तो उनकी पार्टी सरकार के साथ है. हम एक साथ हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं