विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2024

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की बनगांव, उलुबेरिया, घाटल लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित

बनगांव और उलुबेरिया में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है, जबकि घाटल में मतदाता 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की बनगांव, उलुबेरिया, घाटल लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 13 संसदीय सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. (प्रतीकात्‍मक)
कोलकाता:

कांग्रेस (Congress) ने रविवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की तीन लोकसभा सीट बनगांव, उलुबेरिया और घाटल के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी की. पार्टी ने मुर्शिदाबाद जिले के भागाबंगोला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार घोषित किया. कांग्रेस ने बनगांव सीट के लिए प्रदीप बिस्वास, उलुबेरिया के लिए अजहर मलिक और घाटल के लिए पापिया चक्रवर्ती को उम्मीदवार बनाया है.

बनगांव और उलुबेरिया में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है, जबकि घाटल में मतदाता 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

रविवार की घोषणा के साथ, कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 13 संसदीय सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

भागाबंगोला सीट उपचुनाव में अंजू बेगम उम्‍मीदवार 

कांग्रेस पार्टी ने भागाबंगोला विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अंजू बेगम को अपना उम्मीदवार बनाया है, जहां सात मई को मतदान होना है.

2019 में कांग्रेस ने 42 में से दो सीटें जीती थीं 

बता दें कि कांग्रेस को पश्चिम बंगाल से 2019 के लोकसभा चुनाव में 42 में से दो सीटों पर संतोष करना पड़ा था. इनमें से एक बरहामपुर की सीट राज्‍य में कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने दर्ज की थी. चौधरी इस बार भी बरहामपुर सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार हैं. 

ये भी पढ़ें :

* "आपके जैसे कई लोग आए और चले गए" : स्मृति ईरानी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
* KTR ने कांग्रेस के घोषणापत्र को बताया पाखंड, राहुल गांधी को दलबदलुओं पर कार्रवाई का दिया चैलेंज
* जाति जनगणना, चुनावी बॉन्ड और राफेल की जांच का वादा... जानें कांग्रेस के 'न्याय पत्र' के वादे?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: