विज्ञापन

कांग्रेस ने तो अब हद कर दी... केजरीवाल पर निशाना साधने को लेकर CM आतिशी का बयान, 10 बड़ी बातें

दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर अलग-अलग योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं और इसी के साथ राजनीति भी तेज हो गई है. बीते दिनों अरविंद केजरीवाल द्वारा योजनाओं के ऐलान पर बीजेपी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक पर निशाना साधा और अब इसके बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों दलों से जवाब माँगा है. सीएम आतिशी ने अपनी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी से सांठगांठ करते हुए नजर आ रही है. 

???????? ?? ?? ?? ?? ?? ??... ???????? ?? ?????? ????? ?? ???? CM ????? ?? ????, 10 ???? ?????

दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर अलग-अलग योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं और इसी के साथ राजनीति भी तेज हो गई है. बीते दिनों अरविंद केजरीवाल द्वारा योजनाओं के ऐलान पर बीजेपी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक पर निशाना साधा और अब इसके बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों दलों से जवाब माँगा है. सीएम आतिशी ने अपनी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी से सांठगांठ करते हुए नजर आ रही है. 

  1. आतिशी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अजय माकन को कांग्रेस पार्टी से निकाला जाना चाहिए. आतिशी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल उठाया कि बुधवार को अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह एंटी नेशनल है लेकिन मैं जानना चाहती हूं कि आजतक आपने कभी भी किसी भी बीजेपी के नेता के ख़िलाफ़ ऐसा आरोप लगाया है क्या.? इतना ही नहीं कांग्रेस ने कल मेरे और केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई लेकिन क्या बीजेपी के खिलाफ कभी कोई एफआईआर दर्ज कराई. 

  2. आतिशी ने कहा कि हमें आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस का चुनाव का खर्चा बीजेपी से आ रहा है और इस वजह से कांग्रेस ने बीजेपी के साथ सांठगांठ कर ली है. 

  3. आतिशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अब हद कर दी है. अगर कांग्रेस अपने नेताओं के खिलाफ ऐक्शन नहीं लेती है, तो AAP इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों से बात करेगी कि कांग्रेस पार्टी के साथ एक अलायंस में नहीं रहा जा सकता. क्योंकि यह साफ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में बीजेपी को चुनाव जिताने का प्रयास कर रही है. 

  4. हमारा यही आरोप है कि दिल्ली में बीजेपी को चुनाव जिताने के लिए कांग्रेस, बीजेपी के साथ सांठगांठ कर रही है और अगर ऐसा नहीं है तो कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं के खिलाफ एक्शन लें. अजय माकन के खिलाफ कांग्रेस एक्शन ले. हम 24 घंटे का वक्त दे रहे हैं और वो इस बीच साफ करे कि वो ऐसा कर रही है कि नहीं. 

  5. आतिशी ने कहा, संसद में हम हमेशा आम आदमी पार्टी के साथ खड़े रहे हैं. हम हरियाणा चुनाव के समय भी आखिर तक चाहते थे कि कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन हो. दिल्ली में अब अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित लड़  रहे हैं. उन्हें कौन लड़ा  रहा है ये बड़ा सवाल है.

  6. आतिशी ने कहा, कांग्रेस अब सारी हदे पार कर चुकी है. हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि क्या उन्होंने कभी बीजेपी के खिलाफ कोई एफआईआर कराई है. 

  7. आतिशी ने कहा, देखकर लगता है कि बीजेपी कांग्रेस के उम्मीदवारों को फंड कर रही है. हमे सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी नेताओं को फंड कर रही है.

  8. उन्होंने कहा, ये तो साफ हो गया कि आम आदमी पार्टी को हारने के लिए और बीजेपी को जीतने के लिए कांग्रेस ने साठगांठ कर लिया है. अजय माकन को लगता है कि गठबंधन करना भूल थी तो वो अपने नेताओं से बात करें. अजय माकन वही काम करते हैं जो बीजेपी वाले उन्हें कहते हैं.

  9. आतिशी ने कहा, यूथ कांग्रेस के उन नेताओं पर ऐक्शन लिया जाए, जिन्होंने केजरीवाल जी और मेरे खिलाफ FIR करवाई है. 

  10. आतिशी ने कहा, गठबंधन में साथ होने के बाद भी कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी के खिलाफ केस दर्ज करवा रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com