विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2013

पार्टीजनों से बोले राहुल गांधी, सकारात्मक बातें करें

पार्टीजनों से बोले राहुल गांधी, सकारात्मक बातें करें
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी सोमवार से दो दिन का मीडिया कॉनक्लेव आयोजित कर रही है। दिल्ली में होने वाले इस कॉनक्लेव का उद्घाटन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किया। इस मौके पर राहुल गांधी ने पार्टीजन से कहा कि वह सकारात्मक सोच के साथ बातें करें।

केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम आनंद शर्मा जयराम रमेश, शशि थरूर, और मनीष तिवारी इन दो दिनों के दौरान संबोधित करेंगे। इस दौरान पार्टी अपने सोशल प्लेटफॉर्म खिड़की का भी अनावरण करेगी।

हर राज्य से पांच प्रवक्ता भी बुलाए गए हैं जो वर्कशॉप में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान सूचना−प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी उन्हें खुद बताएंगे कि वह बहस के लिए खुदको कैसे तैयार करें और प्रेस ब्रीफिंग कैसे दें।

(इनपुट एनडीटीवीडॉटकॉम से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, दिल्ली में बैठक, सोशल मीडिया पर बैठक, Rahul Gandhi, Party Meeting, Meeting On Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com