राहुल गांधी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची को कांग्रेस पार्टी ने फर्जी बताया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की. इस बैठक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई. स्क्रीनिंग कमेटी उम्मीदवारों की सिफारिश पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति को करेगी , जिसके प्रमुख कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हैं.
यह भी पढ़ें: चुनावी चंदे के मामले में बीजेपी अमीर; कांग्रेस गरीब, हिसाब देने में दोनों सुस्त
इसके बाद ही उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही पार्टी उम्मीदवारों की सूची को फर्जी बताया.
VIDEO: उपवास पर शुरू हुई राजनीति.
पार्टी महासचिव और कर्नाटक प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि यह फर्जी प्रेस विज्ञप्ति है और एआईसीसी ने ऐसी कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी ही नहीं की है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने अपनी सूची जारी की थी.(इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: चुनावी चंदे के मामले में बीजेपी अमीर; कांग्रेस गरीब, हिसाब देने में दोनों सुस्त
इसके बाद ही उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही पार्टी उम्मीदवारों की सूची को फर्जी बताया.
VIDEO: उपवास पर शुरू हुई राजनीति.
पार्टी महासचिव और कर्नाटक प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि यह फर्जी प्रेस विज्ञप्ति है और एआईसीसी ने ऐसी कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी ही नहीं की है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने अपनी सूची जारी की थी.(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं