कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार (DK shivakumar) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में गिरफ्तार किया है. डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को बुधवार को ईडी राउस एवेन्यू कोर्ट में दोपहर 2 बजे के बाद पेश करेगी. डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, अपनी गिरफ्तारी के बाद डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर बीजेपी को 'धन्यवाद' दिया. बता दें कि 2017 में इनकम टैक्स रेड के दौरान डीके शिवकुमार के करीब 60 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. इस दौरान करीब 11 करोड़ रुपये कैश मिला था और करोड़ों की संपत्ति के बारे में पता चला था. इसके बाद ईडी ने डीके शिवकुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा भी दर्ज किया था.
I appeal to my party cadre, supporters and well-wishers to not be disheartened as I have done nothing illegal.
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) September 3, 2019
I have full faith in God & in our country's Judiciary and am very confident that I will emerge victorious both legally and politically against this vendetta politics.
डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने ट्वीट किया, 'मैं अपने बीजेपी मित्रों को मुझे गिरफ्तार करने के अपने मिशन में सफल होने के लिए बधाई देता हूं. मेरे खिलाफ आईटी और ईडी के मामले राजनीति से प्रेरित हैं. मैं भाजपा की प्रतिशोध और बदले की राजनीति का शिकार हूं. मैं अपनी पार्टी के कैडर, समर्थकों और शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि वे निराश न हों, क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. मुझे भगवान और हमारे देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मुझे पूरा यकीन है कि मैं इस बदले की राजनीति के खिलाफ कानूनी और राजनीतिक रूप से विजयी बनूंगा.'
उर्वरक,ऑटोमोबाइल,टेक्सटाइल व रिफाइनरी सभी बेरोजगारी की मार से जूझ रहे है।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 3, 2019
इन सबसे देश का ध्यान भटकाने के लिए आए दिन कांग्रेस के नेताओ पर झूठे व बदले की भावना से प्रेरित मुकदमे बनाए जा रहे है।
डी.के शिवकुमार जी की गिरफ्तारी भी बदले की आग से धधकती हुई BJP की ऐसी ही कार्यवाही है! pic.twitter.com/z6Yj6uE0Be
बता दें कि इससे पहले डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार की विफलताओं एवं 'आर्थिक आपातकाल' पर पर्दा डालने की कोशिश के तहत यह करवाई की गई है.कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार की विफलताओं एवं 'आर्थिक आपातकाल' पर पर्दा डालने की कोशिश के तहत यह करवाई की गई है.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि शिवकुमार निर्दोष थे और निर्दोष हैं और पार्टी अदालत एवं जनता के सामने इसका सबूत देगी. उन्होंने यह भी कहा कि शिवकुमार के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है.
VIDEO: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं