विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2023

"अपने भविष्य को लेकर...": लालू यादव को लेकर गिरिराज सिंह के दावे पर तेजस्वी ने किया पलटवार

तेजस्वी ने गिरिराज सिंह से हुई बातचीत को लेकर दावा किया,‘‘ बातचीत के दौरान उन्होंने अपने नेतृत्व के बारे में बहुत सारी बातें बोली जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता.’’

"अपने भविष्य को लेकर...": लालू यादव को लेकर गिरिराज सिंह के दावे पर तेजस्वी ने किया पलटवार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह संकेत दे चुके हैं कि जब राज्य में 2025 में अगला विधानसभा चुनाव होगा तो वह अपने डिप्टी तेजस्वी को पद सौंप देंगे.
पटना:

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भाजपा और केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में अपने भविष्य को लेकर चिंताएं उनके साथ साझा की हैं. तेजस्वी यादव और सिंह बृहस्पतिवार को दिल्ली से लौटते समय एक ही उड़ान में थे. हालांकि तेजस्वी ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत सिंह के इस दावे को ‘काल्पनिक' करार दिया कि उसी विमान में उनके (तेजस्वी के) पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गिरिराज सिंह से मुलाकात के दौरान कहा था कि तेजस्वी को बिना मुख्यमंत्री बनाए बिहार नहीं चलेगा.

गिरिराज सिंह के इस दावे को राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन के सबसे बड़े घटक राजद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के बीच दरार पैदा करने के प्रयास के रूप में देखा गया. तेजस्वी ने सिंह पर पलटवार करते हुए कहा, 'यह उनकी बेकार की काल्पनिक बातें हैं. गिरिराज सिंह मेरे बगल में बैठे थे, जबकि लालू यादव दूसरी तरफ बैठे हुए थे.''

तेजस्वी ने कहा कि पटना में विमान के उतरने पर जाते समय केवल गिरिराज सिंह ने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और जब गिरिराज सिंह ने कहा कि मटन कब खिलाएगे तब ‘‘ मेरे पिताजी ने कहा कि आपको तो झटका वाला मटन खिलाएंगे.'' राजद के युवा नेता ने कहा,‘‘ उनके बगल में बैठे होने के कारण गिरिराज सिंह से उनकी बहुत सारी बातें हुईं. वह तो परेशान थे. जिस प्रकार हाल के विधानसभा चुनावों के दौरान केंद्रीय मंत्रियों को राज्यों में धकेला गया था, ऐसा लगता है कि उसने उन्हें परेशान कर दिया है. वह इस बात को लेकर बेहद चिंतित दिखे कि आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं.''

तेजस्वी ने गिरिराज सिंह से हुई बातचीत को लेकर दावा किया,‘‘ बातचीत के दौरान उन्होंने अपने नेतृत्व के बारे में बहुत सारी बातें बोली जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, लेकिन उनका मानना था कि केंद्र में जितने भी मंत्री हैं, उनमें से अधिकांश की कुछ चलती नहीं, बल्कि केवल एक-दो लोगों की ही चलती है.'' तेजस्वी के इस पलटवार पर गिरिराज की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल भाजपा से नाता तोड़कर राजद एवं अन्य दलों के साथ मिलकर प्रदेश में महागठबंधन की नई सरकार बना ली थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह संकेत दे चुके हैं कि जब राज्य में 2025 में अगला विधानसभा चुनाव होगा तो वह अपने डिप्टी तेजस्वी को पद सौंप देंगे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com