विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

दिल्‍ली मेट्रो के किराए में फिलहाल बढ़ोतरी नहीं, गठित पैनल ने मांगा और समय

दिल्‍ली मेट्रो के किराए में फिलहाल बढ़ोतरी नहीं, गठित पैनल ने मांगा और समय
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के किराए में तत्काल वृद्धि नहीं होगी क्योंकि डीएमआरसी के किराए में संशोधन के लिए गठित पैनल ने अपनी रिपोर्ट जमा कराने के लिए तीन और महीनों का समय मांगा है.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने मई के अंत में दिल्ली मेट्रो के किराए में संधोधन के लिए दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस एमएल मेहता के नेतृत्व में एक किराया निर्धारण समिति (एफएफसी) का गठन किया था.

समिति को अपनी रिपोर्ट जमा कराने के लिए तीन माह का समय दिया गया था लेकिन समिति के प्रमुख ने अपनी रिपोर्ट जमा कराने के लिए अब समिति से तीन और महीनों का समय मांगा है.

शहरी विकास मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, ''पैनल ने शहरी विकास मंत्रालय को लिखे एक पत्र में अपनी रिपोर्ट जमा कराने के लिए तीन और महीनों का समय मांगा है.'' चौथी एफएफसी के अन्य सदस्य शहरी विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और दिल्ली के प्रधान सचिव केके शर्मा हैं.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की मांग है कि बिजली शुल्क दरों में वृद्धि के मद्देनजर किराया बढ़ाया जाना चाहिए क्योंकि बिजली शुल्क संचालनात्मक लागत का एक बड़ा कारक है. दिल्ली मेट्रो के किराए में पिछली बार संशोधन 2009 में किया गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली मेट्रो, डीएमआरसी, एमएल मेहता आयोग, एफएफसी, Delhi Metro, DMRC, M L Mehta Commission, FFC