विज्ञापन

दिल्‍ली से लेकर यूपी और मध्‍य प्रदेश तक अगले दो दिनों में होगा ठंड का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा है कि इन राज्‍यों में शीत लहर की स्थितियां गंभीर हो सकती हैं और ऐसे में नागरिकों को सचेत रहने की सलाह भी दी गई है. पूर्वी राजस्‍थान में भी शीत लहर की आशंका है.

दिल्‍ली से लेकर यूपी और मध्‍य प्रदेश तक अगले दो दिनों में होगा ठंड का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट
  • मौसम विभाग के अनुसार 10 से 12 नवंबर तक देश के कई हिस्सों में सर्दी बढ़ेगी और अलर्ट जारी किया गया है.
  • दिल्ली में पिछले चौबीस घंटों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है और अगले दिन तापमान और घटने की संभावना है.
  • हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में दस से चौदह नवंबर तक शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

देश में अगले दो दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है और मौसम विभाग (आईएमडी) की तरफ से भी इस बात की पुष्टि की गई है. मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार 10 नवंबर से 12 नवंबर तक देश के कई भागों में सर्दी बढ़ेगी और इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं देश के कुछ हिस्‍सों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में तापमान तेजी से गिर रहा है और आने वाले 24 घंटों में इसमें और गिरावट की आशंका है. 

दिल्‍ली में लगातार गिर रहा तापमान 

आईएमडी के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है जबकि अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 25 से 28 डिग्री सेल्सियस और 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. अधिकांश जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी कम  यानी 3  से 4 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है. आईएमडी ने मंगलवार यानी 11 नवंबर को सुबह के समय धुंध/हल्का कोहरा छाए रहने के साथ आसमान साफ रहने की आशंका जताई है. 

मंगलवार को चलेगी तेज हवा 

राष्‍ट्रीय राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27 से 29 डिग्री सेल्सियस और 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. अधिकांश जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम (-2 से -3 डिग्री सेल्सियस) और अलग-अलग स्थानों पर सामान्य से काफी कम (-3 से -4 डिग्री सेल्सियस) रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस तक कम रहेगा. सुबह के समय मुख्य सतही हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 10 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है. दोपहर में हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर-पश्चिम दिशा से 20 किमी प्रति घंटे तक हो जाएगी. शाम और रात के समय हवा की गति कम होकर उत्तर-पश्चिम दिशा से 10 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

तेजी से  गिरेगा तापमान 

आईएमडी के सोमवार को आए बुलेटिन में कहा गया है कि 10 से 12 नवंबर तक हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्‍ली में शीत लहर की स्थितियां होंगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 10  से 12 नवंबर, पूर्वी मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 10 से 14 नवंबर, पश्चिमी मध्‍य प्रदेश में 13 और 14 नवंबर को, विदर्भ में 12 और 13 नवंबर को शीत लहर कर स्थितियां होंगी. इसके अलावा झारखंड और ओडिशा में 11 और 12 नवंबर को ठंड बढ़ने की आशंका जताई गई है. 

ऑरेंज से लेकर येलो अलर्ट 

पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी रही है. साथ ही हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीत लहर की स्थितियां हैं. मौसम विभाग की तरफ से पूर्वी मध्‍य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि पश्चिमी मध्‍य प्रदेश के लिए आईएमडी ने शीत लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

नागरिकों को किया अलर्ट 

मौसम विभाग ने कहा है कि इन राज्‍यों में शीत लहर की स्थितियां गंभीर हो सकती हैं और ऐसे में नागरिकों को सचेत रहने की सलाह भी दी गई है. पूर्वी राजस्‍थान में भी शीत लहर की आशंका है. आईएमडी के अनुसार तापमान में भी तेजी से गिरावट होने की आशंका है. चंडीगढ़ के आदमपुर में तापमान में  5 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसी तरह से उत्तर पश्चिम भारत में भी अगले चार से पांच दिनों में न्‍यूनतम तापमान में कोई अहम बदलाव नहीं होगा. 

आईएमडी ने दक्षिण के राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कहा है कि 12 ओर 13 नवंबर को तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका है. जबकि केरल और माहे में 10 और 11 नवंबर को और 10 नवंबर को लक्षद्वीप में भारी बारिश हो सकती है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com