कश्मीर घाटी में जारी भीषण ठंड के बीच क्षेत्र में बुधवार को लगातार तीसरे दिन घने कोहरे के कारण सुबह जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में घना कोहरा छाया हुआ है और शहर में दृश्यता 50 मीटर से भी कम है. परिवहन विभाग ने शहर में वाहन चालकों के लिए एक परामर्श जारी किया है, जिसे उन्होंने हालिया वर्षों में सबसे खराब कोहरे वाली स्थितियों में से एक बताया है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात श्रीनगर का तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो सोमवार रात शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा था.
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इससे पिछली रात को यहां पारा शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक, कश्मीर घाटी में पहलगाम सबसे ठंडा स्थान रहा. अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के प्रख्यात स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग में तापमान शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.
काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे जबकि कोकेरनाग में पारा शून्य से 2.2 डिग्री नीचे और कुपवाड़ा में शून्य से 4.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि महीने के अंत तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. श्रीनगर समेत घाटी के कई शहरों में कोहरा छाया हुआ है.
स्थानीय मौसम कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘श्रीनगर में सुबह 8:30 बजे कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता 50 मीटर से कम थी. कम दृश्यता के कारण वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलानी चाहिए.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं