दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम जारी है और लगातार शीतलहर चल रही है. इसकी वजह से नियमित रूप से तापमान में गिरावट हो रही है. आज सुबह भी राष्ट्रीय राजधानी में सर्द हवाएं चल रही हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली में तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इसी बीच कोहरे के कारण कई ट्रेनें आज भी लेट हैं.
कोहरे के चलते 26 ट्रेनें लेट
जानकारी के मुताबिक दिल्ली आने वाली 26 ट्रेने लेट हैं. वहीं 8 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस अब सुबह 6:00 बजे की जगह दोपहर 12:00 बजे जाने की उम्मीद है. 22450 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12452 श्रम शक्ति एक्सप्रेस, 12004 शताब्दी एक्सप्रेस, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव करके चलाया जा रहा है. वहीं निम्न ट्रेनें लेट हैं -
- 15025 मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटे 46 मिनट लेट
- 12451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस 2 घंटा 20 मिनट लेट
- 12381 पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे 31 मिनट लेट
- 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस 2 घंटे 42 मिनट लेट
- 14205 अयोध्या एक्सप्रेस 3 घंटा 15 मिनट लेट
- 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 4 घंटा 57 मिनट लेट
- 12275 नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस एक घंटा 9 मिनट लेट
कई विमान भी लेट
इसके अलावा कई विमानों पर भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है और इस वजह से यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबित कोलकाता जाने वाली स्पाइसजेट और इंडिगो के कई विमान कोहरे की वजह से लेट हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं