विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2015

अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार, विदेशी महिला ने ट्वीट में दी थी जानकारी

अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार, विदेशी महिला ने ट्वीट में दी थी जानकारी
मुंबई: कोलाबा पुलिस ने विदेशी महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम गोपाल वाल्मिकी है और वह कोलाबा का ही रहने वाला है।

सोमवार को एक विदेशी महिला ने ट्वीट किया था कि कोलाबा में एक युवक ने उसे देख अश्लील हरकत की। उसने उस युवक का फोटो भी टैग किया था। देखते ही देखते वह ट्वीट वायरल हो गया।

इसके बाद सीएमओ महाराष्ट्र की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के ज्वाइंट सीपी देवेन भारती को जांच का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री की तरफ से आदेश मिलते ही सोमवार को पुलिस हरकत में आ गई और दिनभर की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्वीट करने वाली युवती का पता लगाया और उससे औपचारिक शिकायत देने के लिए मनाया।

सोमवार को ही कोलाबा पुलिस ने अश्लील हरकत वाले ट्वीट पर आरोपी के खिलाफ धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलाबा पुलिस, अश्लील हरकत, विदेशी महिला से छेड़छाड़, महाराष्ट्र, हिन्दी न्यूज, हिन्दी समाचार, Colaba Police, Molesting Woman, Maharashtra, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com