विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2022

SBI के लॉकर से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब, CBI ने 25 ठिकानों पर तलाशी ली

राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया था, बैंक के लगभग 15 पूर्व अधिकारियों और अन्य के परिसरों की तलाशी ली गई

SBI के लॉकर से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब, CBI ने 25 ठिकानों पर तलाशी ली
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

राजस्थान के करौली में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 11 करोड़ रुपये मूल्य के सिक्के (Coins) गायब होने से हड़कंप मच गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने राजस्थान के करौली में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक शाखा के लॉकर से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब होने के मामले में गुरुवार को 25 ठिकानों पर तलाशी ली. 

अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद 13 अप्रैल को इस संबंध में मामला दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि दिल्ली, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, उदयपुर और भीलवाड़ा में बैंक के लगभग 15 पूर्व अधिकारियों और अन्य के परिसरों की तलाशी ली गई. 

गौरतलब है कि यह मामला तब सामने आया जब एसबीआई की शाखा ने अगस्त, 2021 में अपने नकदी भंडार में अंतर के बाद पैसे की गिनती करने का फैसला किया था. नकदी की गिनती एक निजी वेंडर द्वारा की गई. इससे पता चला कि शाखा से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब थे.

भिखारी की मौत के बाद झोपड़ी से मिले लाखों रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com