विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2013

कोयंबटूर : बैंक में लगी आग, चार महिलाओं की मौत

कोयंबटूर: एक बहुमंजिला व्यवसायिक परिसर में आज आग लगने से चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए।

शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग 10.30 बजे एक निजी बैंक के कार्यालय में आग लग गई। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है।

आग बुझाने के लिए दस से बारह दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। इनमें से कुछ थल सेना और नौसेना की थीं। डेढ़ घंटे से अधिक समय में आग पर काबू पा लिया गया। जिला अधिकारी एम करुणागरण ने कहा कि दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों ने तेजी से बचाव कर बहुत सारे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

अधिकारियों ने बताया कि दूसरी मंजिल से छलांग लगाने पर दो महिलाएं घायल हो गयीं। वहीं पानी की पाइप पैरों से उलझने की वजह से दो दमकल कर्मी भी घायल हो गए। इस परिसर में आठ कार्यालय हैं, जिनमें 300 लोग काम करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एक्सिस बैंक, कोयंबटूर, कोयंबटूर बैंक में आग, बैंक में आग, Axis Bank, Coimbatore, Coimbatore Bank, Coimbatore Bank Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com