नई दिल्ली:
आवंटन के तहत कोल ब्लॉक पाने वाली 142 कंपनियों के खिलाफ सीबीआई को कई सबूत मिले हैं। एनडीटीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से पांच कंपनियों के खिलाफ सीबीआई इसी हफ्ते आपराधिक शिकायत दर्ज करने जा रही है, और इन पर किसी भी वक्त छापे भी मारे जा सकते हैं। इन कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कीमत को लेकर गलत आंकड़े दिए, और कोल ब्लॉक आवंटन के लिए अपनी कीमतें बढ़ाकर बताईं।
सू्त्रों के मुताबिक इन कंपनियों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने यह बात छिपाई कि उन्हें पहले भी कोल ब्लॉक आवंटित किए गए थे। इस मामले में ऐसे कई सरकारी अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है, जिन्होंने गलत तरीके से कोल ब्लॉक आवंटन के लिए साज़िश की। दरअसल, सीबीआई अधिकारियों के अनुसार सरकारी अधिकारिों की मिलीभगत के बिना इस प्रकार का आवंटन संभव ही नहीं था।
सू्त्रों के मुताबिक इन कंपनियों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने यह बात छिपाई कि उन्हें पहले भी कोल ब्लॉक आवंटित किए गए थे। इस मामले में ऐसे कई सरकारी अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है, जिन्होंने गलत तरीके से कोल ब्लॉक आवंटन के लिए साज़िश की। दरअसल, सीबीआई अधिकारियों के अनुसार सरकारी अधिकारिों की मिलीभगत के बिना इस प्रकार का आवंटन संभव ही नहीं था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Coal Controversy, Coal Scam, Coal-gate, CBI Raids On Coal Companies, कोयला आवंटन घोटाला, कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला, कोल ब्लॉक आवंटन पर सीबीआई, सीबीआई के छापे जल्द