विज्ञापन

अमेरिका से आए कोयले में मिलावट! राजस्थान पुलिस का बड़ा खुलासा, सिरोही में करोड़ों का घोटाला उजागर

सीआईडी क्राइम ब्रांच को लंबे समय से यह सूचना मिल रही थी कि विदेश से आने वाले शुद्ध कोयले को रास्ते में ही चोरी कर उसमें नकली कोयला पाउडर डस्ट मिलाया जा रहा है. जांच में सामने आया कि गुजरात के कुछ कोयला माफिया ट्रक ड्राइवरों को मोटी रकम का लालच देकर उनके वाहनों से 5 से 10 टन तक शुद्ध पेटकॉक निकाल लेते थे

अमेरिका से आए कोयले में मिलावट! राजस्थान पुलिस का बड़ा खुलासा, सिरोही में करोड़ों का घोटाला उजागर

राजस्थान पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोयले की अवैध मिलावट और बिक्री करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. अमेरिका से आयातित उच्च गुणवत्ता वाले कोयले पेटकॉक में मिलावट कर लाखों रुपये की रोजाना कमाई करने वाले इस नेटवर्क का सिरोही जिले में पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपये मूल्य का माल जब्त किया है. गिरोह गुजरात से संचालित हो रहा था और सिरोही के पिंडवाड़ा-आबूरोड हाईवे पर स्थित एक बंद फैक्ट्री को इसका केंद्र बनाया गया था.

कैसे चलता था मिलावट का खेल?
सीआईडी क्राइम ब्रांच को लंबे समय से यह सूचना मिल रही थी कि विदेश से आने वाले शुद्ध कोयले को रास्ते में ही चोरी कर उसमें नकली कोयला पाउडर डस्ट मिलाया जा रहा है. जांच में सामने आया कि गुजरात के कुछ कोयला माफिया ट्रक ड्राइवरों को मोटी रकम का लालच देकर उनके वाहनों से 5 से 10 टन तक शुद्ध पेटकॉक निकाल लेते थे और उसकी जगह नकली कोयला भर देते थे. चोरी किया गया असली कोयला छोटी औद्योगिक इकाइयों को ऊंचे दामों में बेचा जाता था.

पुलिस उपमहानिरीक्षक योगेश यादव और एएसपी नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन में हेड कांस्टेबल रमेश कुमार की सूचना पर बनाई गई विशेष टीम ने थाना रोहिडा के माध्यम से भुजेला हाईवे स्थित तुलसी होटल के पीछे बंद फैक्ट्री पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान दो ट्रक, एक लोडर, एक डोजर मशीन और ट्रक की सील तोड़ने वाला सामान जब्त किया गया.

गुजरात के पाटन जिले के राधनपुर थाना क्षेत्र स्थित लाजपत नगर की मदिना सोसायटी निवासी 32 वर्षीय इरफान पुत्र हारून को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने कबूला कि वह ट्रक ड्राइवरों से 5 से 7 हजार रुपये प्रति टन की दर से शुद्ध कोयला खरीदता था और उसमें डस्ट मिलाकर आगे भेज देता था. गिरोह प्रतिदिन 15 से 20 टन कोयले की चोरी करता था, जिससे उसे 1 से 1.5 लाख रुपये की रोजाना कमाई होती थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com