
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इससे पहले शनिवार को सीएम योगी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की थी. सूत्रों के अनुसार यूपी में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम योगी केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार संगठन में फेरबदल को लेकर भी योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री के बीच बातचीत हुई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा है.
यूपी में अधिकतम 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं
उत्तर प्रदेश सरकार में अधिकतम 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं. अभी मंत्रिमंडल में 21 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 19 राज्यमंत्री हैं, यानी कुल 54 मंत्री हैं. इस हिसाब से 6 मंत्री पद अभी भी खाली हैं. साथ ही चर्चा यह भी है कि कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है या कुछ को संगठन का कार्य भी सौंपा जा सकता है. साथ ही मंत्रिमंडल में सामाजिक समीकरण का भी ध्यान रखने की कोशिश होगी.
2027 में यूपी में होने है विधानसभा के चुनाव
उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव 2027 में होने है. पिछले 8 साल से यूपी में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में साल 2022 में हुए चुनाव में भी बीजेपी को पूरी बहुमत मिली थी. 2027 के चुनाव लेकर बीजेपी में बड़े स्तर पर संगठन में भी बदलाव की संभावना है.
ये भी पढ़ें-:
UP: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या की क्या थी वजह? सामने आई ये जानकारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं