विज्ञापन
This Article is From May 27, 2023

CM योगी ने नीति आयोग की बैठक में गिनाई उपलब्धियां, कहा - PM मोदी के मंत्र से यूपी बना उद्योगों का ड्रीम डेस्टिनेशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के आह्वान पर देशवासी पंचप्रण के साथ एक विकसित भारत के निर्माण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं.

CM योगी ने नीति आयोग की बैठक में गिनाई उपलब्धियां, कहा - PM मोदी के मंत्र से यूपी बना उद्योगों का ड्रीम डेस्टिनेशन
CM योगी ने कहा कि यूपी सरकार की अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति है.
लखनऊ :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नीति आयोग की शासी परिषद की आठवीं बैठक को संबोधित किया. दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सात बिंदुओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को नीति आयोग के सामने रखा. इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र को अपनाते हुए उत्तर प्रदेश, देश में औद्योगिक निवेश के 'ड्रीम डेस्टिनेशन' के रूप में उभरा है. इस दौरान उन्‍होंने विभिन्‍न क्षेत्रों की उप‍लब्धियां गिनाई.  

'अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स' 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के आह्वान पर देशवासी पंचप्रण के साथ एक विकसित भारत के निर्माण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपराध एवं भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति है. उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी में उत्तर प्रदेश का योगदान 8 प्रतिशत से अधिक है. प्रधानमंत्री के देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर बनाने के लक्ष्य के क्रम में अगले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश का एक ट्रिलियन डॉलर का योगदान देने का संकल्प लिया है. उन्‍होंने बताया कि लखनऊ में फरवरी में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 में 35 लाख करोड़ रुपये के 22,000 से अधिक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए, जिनमें 1 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसरों के सृजन की सम्भावना है. 

विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में उल्लेखनीय प्रगति
मुख्यमंत्री ने कहा कि 96 लाख इकाइयों के साथ उत्तर प्रदेश में देश की सर्वाधिक एमएसएमई इकाइयां हैं. उन्‍होंने कहा कि विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में उत्तर प्रदेश ने उल्लेखनीय प्रगति की है. प्रयागराज को हल्दिया बन्दरगाह तक राष्ट्रीय जलमार्ग-1 का वाराणसी से हल्दिया तक का भाग संचालित है. 13 वर्तमान एवं प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के साथ उत्तर प्रदेश 'एक्सप्रेस-वे प्रदेश' के रूप में विकसित हो रहा है. प्रदेश में 3 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित हैं, अयोध्या तथा नोएडा में 2 नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माणाधीन हैं.  

1 करोड़ से अधिक परिवारों को आयुष्मान कार्ड 
मुख्यमंत्री ने बताया कि 947 अनुपयोगी अधिनियम/विनियम/ नियम आदि समाप्त किये गये हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को लगातार दो वर्षों (2021 और 2022 ) में अभियोजन के लिए आईसीआईएस के कार्यान्वयन में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है. वहीं प्रदेश में विगत 6 वर्षों में संचारी रोगों के नियंत्रण, विशेष रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश में जेई और एईएस रोग की रोकथाम में अभूतपूर्व सफलता मिली है. उन्‍होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत लगभग 21.40 लाख गरीब लाभार्थियों का उपचार किया गया है और 1 करोड़ से अधिक परिवारों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया है. 

स्किल डेवलपमेंट की गिनाई उपलब्धियां 
प्रदेश में कौशल विकास कार्यों को लेकर मुख्‍यमंत्री ने बताया कि इसके अन्तर्गत वर्ष 2022-23 तक करीब 15 लाख युवाओं को प्रशिक्षिण किया गया है और 6 लाख से अधिक युवा सेवायोजित किये गये हैं. पीएम गति शक्ति के उपयोग पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम गति शक्ति के प्रथम चरण में 30 अनिवार्य लेयर्स पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान पोर्टल (एनएमपी) में पूर्ण रूप से एकीकृत एवं प्रमाणित है. 

ये भी पढ़ें :

* लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में लापरवाही और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: CM योगी
* CM योगी ने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ देखी फिल्‍म 'द केरल स्‍टोरी'
* पिछली सरकारों ने सिर्फ बांटने का काम किया बल्कि समाज में खाई पैदा की : सीएम योगी आदित्यनाथ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com