विज्ञापन

Pushpa 2 भगदड़ पर तेलंगाना CM से मिले टॉलीवुड कलाकार, बैठक में क्या कुछ हुआ; जानें हर एक बात

संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन सवालों के घेरे में है. पिछले दिनों उनसे इस मामले में पुलिस ने भी पूछताछ की है.

Pushpa 2 भगदड़ पर तेलंगाना CM से मिले टॉलीवुड कलाकार, बैठक में क्या कुछ हुआ; जानें हर एक बात
एक्टर अल्लू अर्जुन
नई दिल्ली:

बड़े पर्दे पर भले ही पुष्पा-2 झंडे गाड़ रही हो, लेकिन अल्लू अर्जुन की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है. संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन सुर्खियों में छाए हुए हैं. अल्लू अर्जुन के लिए परेशानी की बात ये भी है कि राज्य सरकार भी संध्या थिएटर भगदड़ मामले में कोई राहत देने के मूड में नहीं है. इसका अंदाजा सीएम रेवंत रेड्डी के हालिया बयान से भी हो जाएगा. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बिल्कुल साफ लहजे में कह दिया है कि कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने में कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

CM रेड्डी का तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को कड़ा संदेश

गुरुवार को एक बड़ी बैठक में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवतं रेड्डी ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को यह कड़ा संदेश दिया. यह हालिया बैठक 'पुष्पा 2' भगदड़ विवाद और अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को लेकर फिल्म कम्यूनिटी के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच हुई. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस की जिम्मेदारी के साथ-साथ मशहूर हस्तियों की भी जिम्मेदारी है, और खासकर तब जब एक्टर किसी जगह सार्वजनिक तौर पर मौजूद रहते हैं.

शो, फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग पर रोक

तेलंगाना सीएम रेड्डी ने फिलहाल शो या फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग पर भी बैन लगा दिया है और निजी सुरक्षा कर्मियों को चेतावनी दी है. सीएम के यह चेतावनी हैदराबाद पुलिस के उस दावे के बाद दी गई है जिसमें कहा गया था कि अभिनेता के लिए काम करने वाले बाउंसरों ने भगदड़ के दौरान लापरवाही से व्यवहार किया था और उनके आक्रामक व्यवहार ने स्थिति और को बदतर कर दिया.  आज की बैठक में तेलुगु फिल्म उद्योग के कई बड़े नाम शामिल हुए, जिनमें अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद और राज्य के फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू भी शामिल थे.

पीड़िता परिवार को 2 करोड़ की मदद का ऐलान

अल्लू अर्जुन और फिल्म ‘पुष्पा' के प्रोड्यूसर ने चार दिसंबर को यहां संध्या सिनेमाघर में फिल्म दिखाये जाने के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को 2 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की बुधवार को घोषणा की. अल्लू अर्जुन के पिता और निर्माता अल्लू अरविंद, दिल राजू और अन्य लोगों ने निजी अस्पताल गए थे. जहां भगदड़ में घायल हुए लड़के का इलाज किया जा रहा है.

थिएटर भगदड़ पर पुलिस ने क्या कहा

इस मामले में पुलिस का कहना ​​है कि भगदड़ की शुरुआत अल्लू अर्जुन के अचानक थिएटर में आने से हुई. जैसे ही उनके आने की खबर फैली, फैंस की भीड़ ने स्टार की एक झलक पाने के लिए धक्का-मुक्की की और इसी दौरान हुई भगदड़ में महिला की इमौत हो गई. पुलिस ने आरोप लगाया कि अर्जुन रात 9.30 बजे थिएटर पहुंचे और अचानक रोड शो किया. जबकि उन्हें इसकी अनुमति नहीं थी. उन्होंने कथित तौर पर थिएटर के बाहर 15-20 मिनट बिताए, इस दौरान भीड़ बढ़ती गई और फिर अंदर चले गए. इसके तुरंत बाद भगदड़ शुरू हो गई. पुलिस ने आरोप लगाया है कि अर्जुन की सुरक्षा टीम और थिएटर के बाउंसरों की 'लापरवाह' हरकतों के कारण भगदड़ और बढ़ गई.

अल्लू अर्जुन की टीम ने क्या कहा

हालांकि अल्लू अर्जुन की टीम ने पुलिस के इस दावे को नकारा है. पिछले सप्ताह उन्होंने एक लेटर की कॉपी भी जारी की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह लेटर 2 दिसंबर को पुलिस को भेजा गया था. जिसे अल्लू अर्जुन के थिएटर में आने से 48 घंटे पहले भेजा गया. जिसमें उन्होंने बताया था कि अभिनेता, अन्य कलाकार और निर्देशक मौजूद होंगे. हालांकि, पुलिस ने इस लेटर को यह कहते हुए खारिज कर दिया.

अल्लू अर्जुन ने क्या कहा

अल्लू अर्जुन ने भगदड़ के लिए किसी भी तरह की जिम्मेदारी से साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा कि दूसरों की हरकतों पर उनका कोई काबू नहीं है. अल्लू अर्जुन ने कहा, "मैंने बस लोगों की तरफ हाथ हिलाया और अंदर चला गया. किसी पुलिस वाले ने मुझे जाने के लिए नहीं कहा... मेरे मैनेजर ने मुझे बताया कि वहां भीड़ है और मुझे जाने के लिए कहा," उन्होंने इस घटना को "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण" बताया और अपने खिलाफ़ गलत सूचना और इमेज बिगाड़ने की आलोचना की.

क्या दुखी पिता केस वापस लेंगे?

इस बीच, घायल लड़के के पिता ने इस सप्ताह NDTV से बात की और कहा कि उन्होंने अल्लू अर्जुन को कोई दोष नहीं दिया है और वह पुलिस केस वापस लेने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को उसकी मां की मौत के बारे में नहीं बताया गया है. "हमने उसे बताया है कि वह गांव गई है. उसे कुछ पता नहीं है..." पिता ने अल्लू अर्जुन की गिरफ़्तारी के तुरंत बाद इसी तरह की टिप्पणी की; उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैं केस वापस लेने के लिए तैयार हूं.... अल्लू अर्जुन का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है जिसमें मेरी पत्नी की मौत हुई."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com