विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2024

"4000 से ज्यादा MP...", जुबान फिसली तो नीतीश ने हंसते हुए छू लिए PM मोदी के पैर? तेजस्वी बोले- बहुत बुरा लगा

रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री का दसवां साल चल रहा है, आगे भी इनकी सरकार रहेगी. हमको पूरी उम्मीद है कि चार हजार से ज्यादा एमपी इनके पक्ष में रहेंगे.

"4000 से ज्यादा MP...", जुबान फिसली तो नीतीश ने हंसते हुए छू लिए PM मोदी के पैर? तेजस्वी बोले- बहुत बुरा लगा
पटना:

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) में पहले चरण के मतदान को लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी (PM MODI) ने रविवार को बिहार के नवादा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री की सभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी मौजूद थे. पीएम के भाषण से पहले सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने एनडीए के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील. हालांकि अपने भाषण के दौरान नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दसवां साल चल रहा है, आगे भी इनकी सरकार रहेगी. हमको पूरी उम्मीद है कि चार हजार से ज्यादा एमपी इनके पक्ष में रहेंगे. हम यही अनुरोध करने आए हैं. 

क्या नीतीश कुमार ने छूए पीएम मोदी के पैर? 
नवादा की रैली का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के बाद पीएम मोदी के पैर छूए. राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है.  उन्होंने कहा है कि आज मैंने नीतीश कुमार का एक चित्र देखा जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए... हमें बहुत बुरा लगा. क्या हालात हो गए हैं? नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं... इतना अनुभवी मुख्यमंत्री और कोई नहीं है जितने नीतीश कुमार हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी के पैर छू रहे हैं..."

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश जी के प्रयासों से बिहार जंगलराज से बाहर निकलकर आज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई छोटा पद नहीं है. वह कहते हैं कि धारा 370 का राजस्थान से क्या लेना-देना है. यह टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता है. उनके विचार राजस्थान और बिहार के सुरक्षाकर्मियों का अपमान है, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए प्राण गंवाए और उनके शव तिरंगे में लिपटे हुए वापस आए.''

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस, बिहार में उसकी सहयोगी राजद और विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन के अन्य घटक संविधान के बारे में बात करना बहुत पसंद करते हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब आम्बेडकर के संविधान को लागू क्यों नहीं किया. यह केवल मोदी के शासन में ही संभव हो सका .''

कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग के विचारों की छाप: PM मोदी
प्रधानमंत्री ने तीन तलाक प्रथा के खिलाफ अपनी सरकार के कदम का भी जिक्र किया और कहा, ‘‘दो दिन पहले कांग्रेस ने जो अपना घोषणा पत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है . कांग्रेस ने घोषणा घोषणा पत्र नहीं, तुष्टिकरण पत्र जारी किया है .''उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने भारत को आंख दिखाने वालों को सबक सिखाने की गारंटी दी थी. जो भारत को आंख दिखाते थे वो अब आटे के लिए भटक रहे हैं.''

विपक्षी गठबंधन ‘‘इंडिया'' पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मोदी ने गारंटी दी थी कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनेगा. जो पांच सौ वर्षों में नहीं हो पाया, जिस राम मंदिर के निर्माण को रोकने के लिए कांग्रेस और राजद ने वर्षों तक कोशिश की वह राम मंदिर बनकर तैयार हो गया. मंदिर का निर्माण सार्वजनिक दान से किया गया है सरकारी धन से नहीं. इनकी क्या दुश्मनी है देश के लोगों, प्रभु राम, अयोध्या और हमारी विरासत से कि राम मंदिर बन जाने पर बोले कि वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे . क्या यह शोभा देता है .''

ये भी पढ़ें-:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com