पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata banerjee) ने कहा कि उन्हें गर्व है कि जादवपुर विश्वविद्यालय और कलकत्ता विश्वविद्यालय (Calcutta University) को ‘एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2022' में राज्य द्वारा पोषित विश्वविद्यालयों की सूची में शीर्ष दो में स्थान मिला है. वही शिक्षा मंत्री व्रात्य बसु ने इस उपलब्धि का श्रेय बनर्जी के “दूरदृष्टि वाले नेतृत्व” को दिया. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “मुझे गर्व है कि एनआईआरएफ-2022 इंडिया रैंकिंग के अनुसार देश में राज्य द्वारा पोषित विश्वविद्यालयों में जादवपुर विश्वविद्यालय और कलकत्ता विश्वविद्यालय को प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है.
कॉलेज में सेंट जेवियर को आठवां स्थान मिला है. अकादमिक समुदाय और छात्रों को शुभकामनाएं.” विश्वविद्यालयों की कुल रैंकिंग में जादवपुर को चौथा और कलकत्ता विश्वविद्यालय को आठवां स्थान मिला है. पिछले साल कलकत्ता विश्वविद्यालय को चौथा और यादवपुर को आठवां स्थान प्राप्त हुआ था.शिक्षा मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी की दूरदृष्टि वाले नेतृत्व ने पुनः खुद को साबित किया. कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि शिक्षकों की निरंतर अकादमिक उत्कृष्टता के कारण यह रैंक हासिल हुई. उन्होंने कहा कि इस रैंक से हमें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी. यादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव पार्थ प्रतिम रॉय ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है.
ये भी पढ़ें:
- "असंसदीय" शब्दों पर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा का तंज, "आईवॉश" के लिए क्या शब्द देंगे ..
- दिल्ली : चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप, दरिंदों ने पीड़िता का वीडियो भी बनाया, तीन गिरफ्तार
- दक्षिण भारत के विशालकाय मंदिरों के दर्शन के लिए IRCTC लाया है टूर पैकेज, निकल सकते हैं आध्यात्मिक सफर पर
" ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद ज़ुबैर को दिल्ली कोर्ट से मिली ज़मानत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं