"हमारे ध्वज के नीचे आपका स्वागत है...", राहुल गांधी को CM हेमंत बिस्वा ने RSS मुख्यालय आने का दिया न्योता

हेमंत बिस्वा ने कहा कि राहुल गांधी अगर आरएसएस के लोगों को गुरु मानते हैं, तो उनको नागपुर जाना चाहिए. आप नागपुर आइए, हमारे ध्वज के नीचे आपका स्वागत है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

असम के CM हेमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी को RSS मुख्यालय आने का निमंत्रण दिया है. दरअसल, हेमंत बिस्वा की ये प्रतिक्रिया राहुल के उस बयान पर आई जिसमें उन्होंने कहा था, " व्यक्तिगत तौर पर सबको धन्यवाद. आरएसएस और बीजेपी को भी धन्यवाद. वे जितना हमला करते हैं, उतनी ऊर्जा मिलती है. उनको गुरु मानता हूं वो रास्ता दिखा रहे हैं." 

राहुल गांधी के इस बयान की चर्चा करते असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने कहा कि राहुल गांधी अगर आरएसएस के लोगों को गुरु मानते हैं, तो उनको नागपुर जाना चाहिए. आप नागपुर आइए, हमारे ध्वज के नीचे आपका स्वागत है. ध्वज के नीचे आकर आपको गुरु दक्षिणा देना चाहिए और स्व्यसेवक बनकर काम करना चाहिए. "

राहुल गांधी की टीशर्ट पर तंज कसते कहा कि उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का टी-शर्ट पहनना फैशन स्टेटमेंट है. एक गरीब व्यक्ति की मजबूरी होती है टी-शर्ट पहनना. लेकिन उनके लिए ये फैशन है. वो अपने गर्म कपड़े डोनेट कर दें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें -
-- "BJP-RSS के हमलों से मिलता है फायदा, विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं" : 'भारत जोड़ो' यात्रा पर राहुल
-- शीज़ान खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, कोर्ट ने घर का बना भोजन देने की इजाजत दी