जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला जिले (Baramulla District) में आसमान से बरसी आफत के चलते चार लोगों की मौत हो गई और एक शख्स फिलहाल लापता बताया जा रहा है. प्रशासन ने चारों मृतकों के शवों को बरामद कर लिया है और लापता शख्स को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया जा रहा है. बारामूला जिले में हुई सभी लोगों की मौत बादल फटने की घटना के कारण हुई बताई जा रही है.
बारामूला जिले के रफियाबाद इलाके में चार लोगों की बादल फटने से मौत हो गई. मारे गए सभी लोग खानाबदोश थे और एक जगह से दूसरे जगह पर आते-जाते रहते थे.
Jammu and Kashmir | Cloud burst reported at Kafarnar Bahak, in upper reaches of Baramulla district. Five Bakarwals from Rajouri district were reported missing. Details awaited: Disaster Management Authority, J&K Govt
— ANI (@ANI) September 12, 2021
बताया जा रहा है इस घटना में एक शख्स लापता भी है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं बादल फटने की घटना के कारण बड़ी संख्या में पशु भी प्रभावित हुए हैं. जम्मू कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, चार मृतकों में से तीन नाबालिग हैं.
4 people including three minors, were killed when a cloudburst occurred in the Baramulla district of Jammu and Kashmir. One person is missing: J&K Disaster Management Authority
— ANI (@ANI) September 12, 2021
इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं और एक शख्स अब भी लापता है. लापता व्यक्ति को बचाने के प्रयास तलाशने का काम किया जा रहा है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है.
बता दें कि एक घंटे में 10 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होती है तो इसे बादल फटना कहा जाता है. पर्वतीय क्षेत्रों में कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं. इतनी अधिक मात्रा में पानी बरसने से जान-माल का काफी नुकसान होता है. बारामूला में भी तेज बारिश के चलते ही यह हादसा पेश आया है.
- - ये भी पढ़ें - -
* पत्रकारों के घरों पर छापेमारी: पुलिस ने कहा, कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा
* HEADING HERE
* अगले 9 हफ्तों में 70 केंद्रीय मंत्री करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा, पिछले साल से दोगुना ज्यादा
* कट्टरपंथ को लेकर चिंता के बीच अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की समीक्षा की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं