विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2021

पत्रकारों के घरों पर छापेमारी: पुलिस ने कहा, कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा

जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने कहा कि वह चार पत्रकारों (Journalists) के घरों पर हाल ही में की गई छापेमारी में कानून की उचित प्रक्रिया का पालन कर रही है. पुलिस ने कहा कि पर्याप्त सबूत मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पत्रकारों के घरों पर छापेमारी: पुलिस ने कहा, कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा बल पत्रकारों को ''परेशान'' नहीं कर रहा है.(फाइल )
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह यहां चार पत्रकारों (Journalists) के घरों पर हाल ही में की गई छापेमारी के सिलसिले में कानून की उचित प्रक्रिया का पालन कर रही है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (IG Vijay Kumar) ने कहा कि सुरक्षा बल पत्रकारों को ''परेशान'' नहीं कर रहा है, बल्कि एक संवेदनशील मामले की जांच के दौरान अपना काम कर रहा है. उन्होंने मीडिया को सलाह दी कि वे जांच में "झूठी खबरें" या "ऐसी खबरें न फैलाएं जिससे जांच में अनावश्यक हस्तक्षेप हो सकता है."

अधिकारी ने कहा, "मामले में शामिल लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

पुलिस ने बुधवार को हिलाल मीर, शाह अब्बास, अजहर कादरी और शौकत मित्रा के आवास पर छापेमारी की थी और बाद में उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गई. उसी दिन शाम को उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन तकनीकी मूल्यांकन के लिए उनके लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए.

बता दें कि पिछले महीने ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में मुहर्रम का पारंपरिक जुलूस कवर कर रहे पत्रकारों के एक समूह पर लाठीचार्ज किया, था, जिसकी विभिन्न हलकों में निंदा की गई थी. 

- - ये भी पढ़ें - -
* कट्टरपंथ को लेकर चिंता के बीच अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की समीक्षा की
* कश्मीर और केरल में माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहा आईएसआईएस खुरासान मॉड्यूल : सूत्र
* घर और सीमापार 'हिंसा की संस्कृति' को बढ़ावा देता है पाकिस्तान, UN में भारत ने पड़ोसी मुल्क को घेरा
* कश्मीर से कन्याकुमारी तक सबसे कम वक्त में साइकिल यात्रा का गिनीज रिकॉर्ड, आदिल की उपलब्धि

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com