विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2017

पार्किंग नियम तोड़कर खड़ी की गई कार की फोटो खींचो, इनाम पाओ : नितिन गडकरी

वाहन मालिक पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और इसकी 10 प्रतिशत राशि शिकायतकर्ता को दी जाएगी.

पार्किंग नियम तोड़कर खड़ी की गई कार की फोटो खींचो, इनाम पाओ : नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागरिकों से कहा कि अगर कोई पार्किंग के नियम तोड़ कर गलत जगह पर अपनी कार खड़ी करता है तो उसकी तस्वीर खींचकर संबंधित अधिकारियों या प्राधिकरणों को भेजें. उसके आधार पर संबंधित वाहन मालिक पर लगाए जाने वाले 500 रुपये के जुर्माने का 10 प्रतिशत इनाम संबंधित फोटो भेजने वाले व्यक्ति को मिल सकता है. गडकरी ने कहा कि अपने मंत्रालय के बाहर पार्किंग स्थल नहीं होने को लेकर उन्हें खुद 'शर्म' महसूस होती है, जिसके कारण राजदूतों और बड़े लोगों को वहां सड़क पर गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है और संसद का रास्ता बाधित होता है.

यह भी पढ़ें : बंदरगाहों के आधुनिकीकरण का खाका तैयार, 90,000 करोड़ रुपये की विस्तार परियोजनाएं : गडकरी

गडकरी ने कहा, 'मोटर वाहन अधिनियम में, मैं एक नया प्रावधान जोड़ने जा रहा हूं. इसके तहत सड़क पर कोई भी गाड़ी खड़ी हो, तो सिर्फ मोबाइल से उसकी तस्वीर खींचकर संबंधित विभाग या पुलिस को भेजनी होगी.'

VIDEO : ऑटो कंपनियों को गडकरी की चेतावनी
उन्होंने कहा कि उसके आधार पर वाहन मालिक पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और इसकी 10 प्रतिशत राशि शिकायतकर्ता को दी जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com