विज्ञापन

क्या है चीन का स्टेल्थ फाइटर जेट J-35A? जिसकी मदद से अपनी ताकत बढ़ाने की जुगाड़ में है पाकिस्तान

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मात खाने के बाद बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय सेना से मुकाबला करने के लिए चीन की तरफ नजरें गड़ाए हुए है. चीन अपने दोस्त को J-35 फाइटर जेट (China Fighter Jet J-35) देने जा रहा है. अब भारत की प्लानिंग भी जान लीजिए.

क्या है चीन का स्टेल्थ फाइटर जेट J-35A? जिसकी मदद से अपनी ताकत बढ़ाने की जुगाड़ में है पाकिस्तान
चीन के J-35A फाइटर जेट के बारे में जानें.
नई दिल्ली:

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया है, जिसे वह हमेशा याद रखेगा. अब बौखलाया पाकिस्तान भारत गीदड़भभकियां दे रहा है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान (Pakistan Air Defence) अपने हथियारों के जखीरे को और बढ़ाने के लिए अपने खास दोस्त चीन की तरफ देख रहा है. चीन से वह उम्दा तकनीक का फाइटर जेट खरीदना चाहता है. वहीं, चीन भी अपने परम मित्र पाकिस्‍तान को भारत की हवाई ताकत का मुकाबला करने के लिए J-35A स्‍टेल्‍थ फाइटर जेट्स (China Fighter Jet) देने की प्लानिंग पर काम करने में जुटा है. लेकिन शायद चीन-पाक नहीं जानते कि भारत के आगे उनका टिकना नामुमकिन है. क्योंकि उनकी प्लानिंग के बीच भारत ने खुद के लिए स्‍टेल्‍थ फाइटर जेट बनाने के प्‍लान को मंजूरी दे दी है. 

रक्षा रिपोर्ट्स और पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, चीन पाकिस्तान को पांचवीं पीढ़ी के स्टेल्थ लड़ाकू विमानों J-35A की खेप 2026 की शुरुआत में डिलीवर कर सकता है. पाकिस्तान इन लड़ाकू विमानों के जरिए भारतीय वायु सेना का मुकाबला करने का सपना देख रहा है. चीन के फाइटर जेट से पाकिस्तान की ताकत कितनी बढ़ जाएगी, जानें, 

चीन के J-35A से कितना ताकतवर हो जाएगा पाक?

पाकिस्तान के पास पहले से ही चीन के सबसे एडवांस्‍ड जेट्स में से एक - जे-10 है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब चीन अपने दोस्त (पाक) को अपने सबसे एडवांस्‍ड स्‍टेल्‍थ फाइटर जेट शेनयांग J-35 देना चाहता है, ताकि उसकी वायुसेना की ताकत में इजाफा हो सके. J-35A  एक सिंगल-सीटर, ट्विन-इंजन, सभी मौसमों में काम करने वाला, स्टेल्थ, मल्टी-रोल फाइटर जेट है. चीन से इसे अमेरिका के स्टील्थ फाइटर जेट F-35 लाइटनिंग को काउंडर करने के लिए डिजाइन किया है. पाकिस्तान चीन के इस फाइटर जेट को अपने बेड़े में शामिल कर भारतीय वायुसेना के  Su-30MKI, मिराज-2000 और राफेल जैसे फाइटर जेट्स को चुनौती देने की कोशिश में है. 

चीन के J-35A  फाइटर जेट की खासियत

  • समुद्री लड़ाई में सक्षम
  • रडार को चकमा देने की क्षमता
  • आधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम 
  • पेलोड के लिए इंटरनल हथियार बे
  • लंबी दूरी की एयर-टू-एयर मिसाइल क्षमता
  • मॉर्डन इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम

कितनी है भारतीय वायुसेना की ताकत ?

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में 100 किमी अंदर तक जाकर उसके आतंकी ठिकानों को तबाह कर दुनिया को ये बता दिया है कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम किसी से कम नहीं है. वह अमेरिका और चीन के फाइटर जेट्स को मात देने में भी सक्षम हैं. क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में मौजूद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को बाइपास कर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था. भारत का एयर डिफेंस सिस्टम रडार, कंट्रोल रूम, तोपखाने और विमान और जमीन-आधारित मिसाइलों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर खतरे का पता लगाकर उनको ट्रैक कर बेअसर करती हैं. भारतीय वायुसेना के बेड़े में राफेल, Pechora, OSA-AK और LLAD Guns (Low-level air defense guns) और सतह से आसमान में वार करने वाली आकाश मिसाइलें हैं.

भारत की AMCA और बाकी तैयारियां क्या हैं?

चीन-पाक को मात देने के लिए भारत ने एडवांस्‍ड फाइटर जेट पर काम शुरू कर दिया है. देश के सबसे एडवांस्‍ड फाइटर जेट और देश के पहले स्टेल्‍थ जेट को बनाने वाले प्रोजेक्‍ट को रक्षा मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है. भारत का यह लड़ाकू विमान दो इंजन वाला, पांचवीं पीढ़ी का मिलिट्री जेट होगा. इस पूरे प्रोजेक्‍ट को एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) की देखरेख में पूरा किया जाएगा. इस फाइटर जेट को बनने के बाद भारत रडार से अदृश्य होने वाले स्टेल्थ लड़ाकू विमान बनाने वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा. 

AMCA की खासियत जानें

  • 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट 
  • इसकी स्पीड मैक 1.8 से ज्यादा होगी 
  • एक बार ईंधन भरने पर 1000 किमी. तक उड़ान भर सकेगा
  •  विमान में हवा से जमीन पर मार करने वाली और स्टेल्थ मिसाइलें होंगी

भारत से मुकाबले के लिए चीन का सहारा

पाकिस्तान भारतीय वायुसेना से मुकाबला करने के लिए चीन का सहारा ले रहा है. पाक अभी भी गैर-स्टील्थ प्लेटफ़ॉर्म पर काम कर रहा है. हालांकि अब उसके पायलट चीन में J-35A फाइटर जेट की ट्रेनिंग लेने में जुट गए हैं. ये जानकारी पाक मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आई है. हालांकि भारत ने पाकिस्तान और चीन को मात देने के लिए पहले से ही प्लानिंग शुरू कर दी है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com