विज्ञापन

पीड़ितों ने कहा था आतंकियों के सिर में गोली मारना और तीनों को गोली वहीं मारी गई....राज्यसभा में अमित शाह

गृहमंत्री ने सदन को बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीनों आतंकी मारे गए हैं. गृह मंत्री ने सदन में कहा, 'तीनों आतंकियों के सिर में गोली मारी गई है.'

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में पहलगाम आतंकी हमले के तीनों आतंकियों की मौत की जानकारी दी.
  • उन्होंने बताया कि तीनों आतंकियों को मारते समय सिर में गोली मारी गई थी जैसा कि परिजनों ने उनसे कहा था.
  • गृह मंत्री ने सदन को कहा कि देशभर से आतंकियों के सिर में गोली मारने के समर्थन में संदेश प्राप्त हुए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्‍यसभा में बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा में बोल रहे थे. इस दौरान गृहमंत्री ने सदन को बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीनों आतंकी मारे गए हैं. गृह मंत्री ने सदन में कहा, 'तीनों आतंकियों के सिर में गोली मारी गई है. देशभर से मुझे बहुत मैसेज आए थे विशेषकर उन लोगों के परिजनों के जिन्‍हें हमले में निशाना बनाया गया था. उन्‍होंने मुझसे कहा था कि इनके सिर में ही गोली मारना, जब भी मारना. तीनों के एकाउंटर के समय तीनों के सिर में ही गोली लगा है. 


कश्‍मीर में ढेर हुए आतंकी  

अमित शाह ने सदन को बताया कि सेना, सीआरपीएफ और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने स्‍ट्राइक किया और आतंकी ढेर हो गए.  अमित शाह ने विपक्ष खासतौर पर पी चिदंबरम पर जमकर हमला बोला. उन्‍होंने कहा, 'उन्‍होंने सुबह मेरे इस्‍तीफे की मांग के साथ एक सवाल उठाया कि भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर किया क्‍योकि वो पाकिस्‍तानी आतंकी थे.' शाह ने चिदंबरम से सवाल किया कि उन्‍हें कैसे मालूम कि वो पाकिस्‍तानी आतंकी थे. इसके बाद शाह ने ने कहा कि चिदंबरम पूरी दुनिया में ऑपरेशन सिंदूर को चैलेंज कर रहे थे. शाह ने कहा कि चिदंबरम पूरी दुनिया में किसे बचाना चाहते थे. 

'ऐसे बर्बर अपराध कभी नहीं हुए' 

अमित शाह‍ ने कहा कि इस तरह के बर्बर अपराध कभी नहीं हुए, जहां लोगों को महिलाओं, बच्चों के सामने मारने से पहले उनका धर्म पूछा गया. इसके साथ ही शाह ने राज्‍यसभा में कहा कि कांग्रेस ने पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) पाकिस्तान को दिया लेकिन भाजपा सरकार उसे वापस लेगी. इससे पहले मंगलवार को लोकसभा में शाह ने कहा, ‘मैं सदन के माध्यम से, कल हुए ‘ऑपेरशन महादेव' की जानकारी पूरे देश को देना चाहता हूं. कल ‘ऑपेरशन महादेव' में सुलेमान, अफगान और जिब्रान नाम के तीन आतंकवादी - सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए.' 

सुरक्षाबलों को दी बधाई 

उन्होंने बताया, ‘सुलेमान, लश्कर-ए-तैयबा का ए श्रेणी का कमांडर था. पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में वह लिप्त था, इसके बहुत सारे सबूत हमारी एजेंसियों के पास हैं. अफगान और जिब्रान भी ए श्रेणी के आतंकवादी थे. ' गृह मंत्री ने आगे कहा, ‘जिन्होंने पहलगाम की बैसरन घाटी में हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा था, उनमें ये तीनों आतंकवादी शामिल थे और तीनों मारे गए. मैं सेना के पैरा 4, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सभी जवानों को सदन और पूरे देश की ओर से बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com