प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि चीन कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नाथूला होते हुए एक अतिरिक्त मार्ग को खोलेगा।
हैदराबाद हाउस में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान मोदी ने कहा, "कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए एक अतिरिक्त मार्ग खोलने के लिए मैं समस्त भारतीयों की तरफ से शी को धन्यवाद देना चाहूंगा। उत्तराखंड मार्ग के अतिरिक्त इस नए मार्ग से श्रद्धालु नाथूला होते हुए कैलाश मानसरोवर पहुंचेंगे।"
मोदी ने कहा कि इस निर्णय से ज्यादा से ज्यादा उन भारतीयों को फायदा होगा, जो कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाते हैं, क्योंकि पुराने मार्ग की तुलना में नए मार्ग पर मोटरसाइकिल से भी परिवहन का विकल्प उपलब्ध होगा। मोदी ने कहा, "तीर्थयात्रियों को कई तरह से इसका फायदा मिलेगा। इसके अलावा, बरसात के मौसम में भी यह मार्ग उनके लिए सुरक्षित होगा।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं