विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

पश्चिम बंगाल : ऊंची कीमत पर बच्चों के बेचने के आरोप में एनजीओ की अध्यक्ष गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल : ऊंची कीमत पर बच्चों के बेचने के आरोप में एनजीओ की अध्यक्ष गिरफ्तार
एनजीओ की अध्‍यक्ष पर बेहद ऊंची कीमतों पर एक गिरोह को 17 बच्चों को बेचने का आरोप है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
जलपाईगुड़ी (प. बंगाल): बच्चों के एक एनजीओ की अध्यक्ष को सीआईडी की एक टीम ने जलपाईगुड़ी जिले में 17 बच्चों को बेचने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिमला शिशु गृहो की अध्यक्ष चंदना चक्रवर्ती को सात सदस्यीय सीआईडी टीम ने जिले के फलाकाता इलाके में एनजीओ के कार्यालय से गिरफ्तार किया. सीआईडी टीम के साथ जिला पुलिस के अधिकारी भी थे.

चक्रवर्ती पर बेहद ऊंची कीमतों पर एक गिरोह को 17 बच्चों को बेचने का आरोप है. ये बच्चे एक से 14 वर्ष की आयु वर्ग थे. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, जलपाईगुड़ी, एनजीओ, West Bengal, Jalpaiguri, NGO, West Bengal CID
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com