
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीड़ित बच्ची जबलपुर के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर थी, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से नागपुर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है, लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
शनिवार शाम तक पीड़ित बच्ची जबलपुर के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर थी, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से नागपुर ले जाया गया। वहां छह डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है, लेकिन अभी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची के दिमाग में भी जख्म है और वह ठीक से सांस नहीं ले पा रही है, क्योंकि आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या की कोशिश की थी।
पुलिस ने इस मामले में राकेश चौधरी नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर बच्ची को अगवा किया था, जबकि उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें बिहार और दिल्ली भेजी गई हैं। पुलिस ने इसके बारे में सुराग देने वाले को 15 हजार रुपये इनाम देने का ऐलान किया है।
17 अप्रैल की शाम इस बच्ची को झाबुआ पावर प्लांट लिमिटेड बरेला में कार्यरत आरोपी चॉकलेट खिलाने का झांसा देकर उसे अपने साथ ले गया और दूसरे दिन 18 अप्रैल की सुबह बच्ची एक खेत में बेहोशी की हालत में मिली थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं