पुलिस और व्यवस्था में कमी की बाते कई बार देखने को मिलती है. लेकिन कभी-कभी पुलिस की तत्परता और प्रयास से लोगों की जिंदगी में खुशियां वापस से आ जाती है. दिल्ली के एक मदरसे में रहकर पढ़ने वाला एक बच्चा एक साल पहले लापता हो गया था. जिसके बाद से उसके परिजन काफी परेशान चल रहे थे. एक साल बीत जाने के बाद जब परिजनों का भी धेर्ये जवाब देने लगा होगा तब पुलिस के मेहनत और चाइल्ड लाइन के प्रयासों से एक बच्चा अपने परिजनों तक पहुच गया.
उपायुक्त, राहुल यादव के अनुसार, " बच्चा दिल्ली में एक मदरसे में पढ़ रहा था और वहां से लापता हो गया था. अब वह एक बार फिर से अपने माता-पिता के पास पहुंच गया है. पुंछ चाइल्ड लाइन और पुलिस ने इस मामले में काफी प्रयास किया. साथ ही दिल्ली और गुजरात पुलिस ने भी हमें सहयोग"
District's Deputy Commissioner, Rahul Yadav says, "He was studying in a madrasa in Delhi and went missing from there. He was reunited with his parents today. Poonch Childline and Police played a great role. We had received assistance from Delhi and Gujarat in tracing him."(31.10) https://t.co/94Qrt0hHFR pic.twitter.com/XgLVMcgvuR
— ANI (@ANI) November 1, 2020
गौरतलब है कि बच्चों के लापता होने के मामले मे पुलिस की तरफ से काफी मेहनत के बाद परिजनों के चहरे पर खुशी वापस लाने का प्रया्स किया जाता रहा है. पिछले साल दिल्ली में करीब डेढ़ महीने बाद पुलिस ने 6 महीने के बच्चे को सकुशल उसके माता-पिता तक पहुंचा दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं