
राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार रात ट्वीट किया,‘‘राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिली है. उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना.''
I have come to know Chief Justice of #Rajasthan High Court, Sh. Indrajit Mahanty has tested positive for #Covid_19...concerned about his health. Wish him a speedy recovery.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 15, 2020
हालांकि उनकी ओर से आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति महंती ने शनिवार सुबह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां उच्च न्यायालय परिसर में पौधा लगाकर पौधारोपण महाअभियान की शुरुआत की थी. इस अवसर पर उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता भी मौजूद थे. राजस्थान में शनिवार को 1287 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 59,979 हो गयी जिनमें से 13863 रोगी उपचाराधीन हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं