विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2011

पीएम के लौटने तक चुप रहूंगा : चिदंबरम

फ्रैंकफर्ट: 2जी घोटाले में घिरे गृहमंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि वह पीएम के भारत वापस आने तक चुप रहेंगे। पी चिदंबरम ने एक बयान जारी कर कहा है कि पीएम ने फोन पर उनसे बात की है। उनका कहना है कि वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने न्यूयॉर्क से उनसे बात की। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम को चुप रहने का भरोसा दिया है। गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय के इस नोट में ऐसा लगता है कि चिदंबरम की भूमिका को लेकर सवाल खड़ा किया गया है। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ फोन पर चिदंबरम की बातचीत करीब 20 मिनट चली और माना जाता है कि प्रधानमंत्री ने पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम की ईमानदारी पर पूरा भरोसा जताया और वह यह कहने के लिए भी तैयार हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क से 27 सितंबर को वापस स्वदेश लौटने तक चिदंबरम को धैर्य रखने की सलाह दी। समझा जाता है कि प्रधानमंत्री ने चिदंबरम से कहा कि यह गोपनीय नोट उन्हें नहीं दिखाया गया। उस समय चिदंबरम केन्द्र में वित्त मंत्री थे। 2-जी स्पेक्ट्रम के आबंटन और मूल्य निर्धारण पर 25 मार्च, 2011 के दस्तावेजों में मोटे तौर पर यह सुझाव दिया गया है कि तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम चाहते तो पहले आओ पहले पाओ की नीति पर स्पेक्ट्रम का आबंटन रोका जा सकता था और मूल्यवान संसाधन की नीलामी कराई जा सकती थी। वित्त मंत्रालय में उप निदेशक पीजीएस राव द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव विनी महाजन को लिखा गया यह नोट बुधवार को उच्चतम न्यायालय में पेश किया गया। नोट के साथ संलग्न पत्र में यह भी कहा गया है कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने इस नोट को देखा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
2-जी, चिदंबरम, वित्त मंत्रालय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com