विज्ञापन
This Article is From May 09, 2011

पाकिस्तान में रह रहा है दाउद : चिदंबरम

नई दिल्ली: भारत ने कहा कि अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम कराची में रह रहा है और पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर आतंकवादियों और उसके जैसे भगोड़ों की मौजूदगी को कबूल करना चाहिए। गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा, मुझे लगता है कि सभी आतंकवादियों, कानून तोड़ने वालों और पाकिस्तान में पनाह पाने वालों तथा आतंकवादियों एवं भगोड़ों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय जगत को हमे अवश्य ही लामबंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर दाउद की मौजूदगी को स्वीकार करना चाहिए। चिदंबरम ने कहा, हमने अक्सर पाकिस्तान से दाउद को प्रत्यर्पित करने या हमे सौंपने को कहा है। मुझे लगता है कि हम जानते हैं कि दाउद कराची के एक मकान में रहता है। लेकिन पाकिस्तान इस बात से सीधे तौर पर इनकार कर रहा है कि दाउद पाकिस्तान में है। गृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने इस बात से भी इनकार किया था कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में है। उन्होंने कहा, इसलिए मैं नहीं जानता कि पाकिस्तान में दाउद की मौजूदगी से इनकार करने के पीछे क्या खास बात हो सकती है। हालांकि, चिदंबरम ने कहा कि दिन बीतने पर पाकिस्तान पर यह स्वीकार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ेगा कि वह अपनी सरजमीं पर जाने अनजाने किसे पनाह दे रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, दाउद, चिदंबरम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com