Click to Expand & Play

रायपुर : Chhattisgarh News: पूरा देश आज आजादी का महोत्सव मना रहा है. आपको शायद यकीन नहीं होगा कि छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में एक ऐसा गांव है जो आजादी के बाद पहली बार तिरंगा झंडे का वंदन कर रहा है. यह छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के सीमा में लगा चांदामेटा गांव है, जहां अब तक नक्सलियों का राज हुआ करता था. किसी समय में यहां नक्सली अपने नए 'लड़ाकों' को ट्रेनिंग दिया करते थे और इसे उनकी राजधानी भी कहा जाता था. लेकिन अब जिस तरह से सरकार और सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों से मोर्चा ले रहे हैं तो अब कहीं न कहीं उनका इलाका सिमटता जा रहा है. यही वजह है अब इस गांव पर माओवादियों का नहीं, जवानों का कब्जा है. ऐसे में अब चांदामेटा की पहाड़ी में सुरक्षा बल के नए कैंप स्थापित किए गए. इसके बाद यह पहला स्वतंत्रता दिवस है, ऐसे में गांव वालों ने भी जवानों के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाने का फैसला किया.