चावल घोटाले में रमन सिंह को घेरने में जुटा विपक्ष, डायरी में सामने आया 'सीएम मैडम' का नाम

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ में चावल घोटाले के सामने आने के बाद अब इसके तार सीएम तक जुड़ते नज़र आ रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि एक लाख करोड़ से ज्यादा के इस घोटाले में मुख्यमंत्री रमन सिंह भी शामिल हैं। कांग्रेस की ओर से इसको लेकर एक पदयात्रा भी निकाली जा रही है और वह 16 तारीख को विधानसभा का घेराव भी करेंगे।

दरअसल, पीडीएस घोटाले के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से कई बड़े अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी के दौरान एक डायरी बरामद हुई थी, जिसमें सीएम मैडम का जिक्र था। विपक्ष इसी को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार की ओर से 20 लाख फर्जी राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिसके जरिये बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया है।

इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है, मोदी जी आपने कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। अब कुछ करेंगे? मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों पर पहली नज़र में भ्रष्टाचार का मामला बनता है। मोदी जी क्या सीबीआई को केस सौंपेंगे? मुझे उम्मीद नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


क्या है छत्तीसगढ़ का चावल घोटाला
-पीडीएस के जरिए बांटे जाने वाले चावल में घोटाला
-सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हुआ घोटाला
-एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से जांच जारी
-एंटी करप्शन ब्यूरो ने की थी छापेमारी
-छापेमारी के दौरान जब्त की गई एक डायरी
-डायरी में किसी 'सीएम मैडम' का ज़िक़्र
-कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से जोड़े घोटाले के तार
-'सीएम मैडम' कौन है ये साफ हो : कांग्रेस
-एक लाख करोड़ से ज्यादा का घोटाला: कांग्रेस
-घोटाले के विरोध में कांग्रेस की पदयात्रा
-कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव
-राज्य में 20 लाख फर्ज़ी राशन कार्ड: कांग्रेस