विज्ञापन
This Article is From May 26, 2013

छत्तीसगढ़ नक्सली हमला : कांग्रेसी नेताओं समेत 30 लोगों की मौत

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शनिवार शाम हुए नक्सली हमले के बाद से लापता बताए जा रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और उनके बेटे दिनेश पटेल के शव आज घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर मिले। उनके बारे में कहा जा रहा था कि नक्सली उन्हें अगवा कर ले गए हैं।
रायपुर / नई दिल्ली: शनिवार शाम हुए नक्सली हमले के बाद से लापता बताए जा रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और उनके बेटे दिनेश पटेल के शव आज घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर मिले। उनके बारे में कहा जा रहा था कि नक्सली उन्हें अगवा कर ले गए हैं।

वहीं, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायपुर के रामकृष्ण केयर में शनिवार के नक्सली हमले में घायल लोगों से मुलाक़ात कर उनका हालचाल पूछा। पीएम ने कहा कि घायलों को सर्वश्रेष्ठ इलाज मुहैया कराना पहली प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने हमले में मारे गए लोगों के परिवार को राष्ट्रीय राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर आज सुरक्षाकर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शव भी बरामद किए गए। नक्सली हमले में अब तक 30 लोगों के मारे जाने की खबर है। शवों को घटनास्थल से निकालने का काम जारी है। सैकड़ों सुरक्षाकर्मी तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं। पुलिस महानिदशेक रामनिवास ने हमले में 32 लोगों के घायल होने की पुष्टि की।

नंद कुमार पटेल का शव मिलने के बाद शोक की लहर दौड़ गई है। हमले के विरोध में राजधानी रायपुर आज स्वत: बंद है। राजधानी में कांग्रेस भवन और अन्य राजनीतिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में भारी बारिश के कारण तलाशी अभियान में दिक्कत आ रही है।

उल्लेखनीय है कि बस्तर जिले के घने जंगलों में कांग्रेसी नेताओं के एक काफिले पर भारी हथियारों से लैस नक्सलियों के बेहद घातक हमले में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा और पूर्व विधायक उदय मुडलियार समेत कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री वीसी शुक्ला समेत कई अन्य घायल हो गए। वीसी शुक्ला को इलाज के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल लाया गया है।

महेंद्र कर्मा के अलावा, पूर्व कांग्रेस सांसद गोपाल माधवन तथा राजनांदगांव से पूर्व विधायक उदय मुडलियार भी हमले में मारे गए। पुलिस के मुताबिक करीब 250 नक्सलियों ने शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे 'परिवर्तन रैली' से लौट रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के काफिले पर हमला किया।

पूर्व गृहमंत्री और 'सलमा जुडूम' के संस्थापक कर्मा को करीब 100 से 150 नक्सलियों ने घेर लिया और उनके शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने बारूदी सुरंग से विस्फोट करने से पूर्व पेड़ गिराकर सड़क को अवरूद्ध कर दिया था। बारूदी सुरंग विस्फोट में काफिले का एक वाहन भी चपेट में आ गया। हमले के बाद नक्सलियों ने समीप के पेड़ों में आग लगा दी।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़ नक्सली हमला, छत्तीसगढ़ माओवादी हमला, कांग्रेस नेताओं पर हमला, महेंद्र कर्मा, नंद कुमार पटेल, वीसी शुक्ला, Chhattisgarh Naxal Attack, Chhattisgarh Maoists, Mahendra Karma, Nand Kumar Patel, VC Shukla