![छत्तीसगढ़ : बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, 2 जवान भी शहीद छत्तीसगढ़ : बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, 2 जवान भी शहीद](https://c.ndtvimg.com/2025-02/sh3ovqto_naxal_625x300_09_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में मुठभेड़ हो रही है, जिसमें अब तक 31 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं. मुठभेड़ के दौरान 2 जवान शहीद हो गए हैं और 2 जवान घायल हुए हैं. घटनास्थल से घायलों को निकालने जगदलपुर से MI 17 हेलीकॉप्टर भेजा गया है. यहां पंचायत चुनाव हो रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि नक्सली इन्हें प्रभावित कर सकते थे. डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों के साथ नक्सलियों की ये मुठभेड़ चल रही है.
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं. मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है. मुठभेड़ घायल हुए 2 जवानों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. वहीं, मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है, ताकि नक्सली बचकर निकल न पाएं. इलाके में अभी सर्च अभियान जारी है.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/30ummef_naxal_625x300_09_February_25.jpg)
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में रविवार सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षाबलों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए.'
प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं और इस बीच नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि चुनाव प्रभावित न हों. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.
सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम तुरंत नेशनल पार्क क्षेत्र के लिए निकल पड़ी. इस ऑपरेशन के दौरान आज 09 फरवरी की सुबह नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी... इसके बाद जवाबी फायरिंग में कई नक्सली ढेर हो गए. तक से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग हो रही है.
बता दें कि एक फरवरी को बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से आठ नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे. साथ ही, सुरक्षाबलों ने इंसास राइफल, बीजीएल लॉन्चर सहित कई हथियार बरामद किए थे. 31 जनवरी को बीजापुर में थाना गंगालूर क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस 222 वाहिनी की संयुक्त टीम को पश्चिम बस्तर डिवीजन के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के नक्सलियों के मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था. अभियान के दौरान सुबह करीब 8:30 बजे से कोरचोली-तोड़का के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
डीआरजी बीजापुर, जिला पुलिस बल उसूर, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सलियों में आठ नक्सली ऐसे थे, जिनके ऊपर 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं