विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आठ नक्‍सली ढेर, सीएम साय ने बताया सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को शुक्रवार को नक्‍सलियों की उपस्थिति के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्‍होंने नक्‍सलियों की तलाश शुरू की और शनिवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आठ नक्‍सली ढेर, सीएम साय ने बताया सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता 
फाइल फोटो
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने आठ नक्‍सलियों को ढेर कर दिया है. मारे गए नक्‍सलियों के पास से बड़ी संख्‍या में हथियारों की बरामदगी की गई है. सुरक्षाबलों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में कई अन्‍य नक्‍सली मारे गए हैं या घायल हुए हैं. इस इलाके में फिलहाल सुरक्षाबल सघन सर्च अभियान चला रहे हैं. इस मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णु देव साय ने सुरक्षाबलों की सराहना की और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्‍सलियों को खत्‍म करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

जानकारी के मुताबिक, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 और केरिपु 222 वाहिनी की संयुक्त टीम को शुक्रवार को पश्चिम बस्तर डिवीजन में नक्‍सलियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी मिली थी.

विस्फोटक सामग्री और आधुनिक हथियार बरामद

इसके बाद सुरक्षाबलों ने नक्‍सलियों की तलाश शुरू की. दोनों के बीच शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पहली मुठभेड़ हुई. इसके बाद दोनों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ होती रही, जिसमें सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया. 

सुरक्षाबलों ने नक्‍सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और कई आधुनिक हथियारों की बरामदगी की है. इनमें इंसास राइफल और वीएलजी लॉन्‍चर भी शामिल हैं. 

अंतिम सांसें गिन रहा है नक्‍सलवाद: सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता बताया और कहा कि जवान मजबूती के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल उन्‍मूलन के लिए प्रतिबद्ध है.  उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक देश-प्रदेश से नक्सलवाद का अंत करेंगे. उन्‍होंने कहा कि हम इस संकल्प को पूरा करने में सफल हो रहे हैं और नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है. 

इस दौरान उन्‍होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादियों से हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने और सरकार की पुनर्वास योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com