विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 07, 2023

बाढ़ से जूझ रहे चेन्नई में अब तेल रिसाव की समस्या, VIDEO सामने आने के बाद हरकत में आया प्रशासन

तूफान मिगजॉम के कारण चेन्नई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई है. बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न हो गए हैं.

Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

तूफान मिगजॉम (Cyclone Michuang) के कारण चेन्नई में हुई भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आ गयी. अब एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पानी पर तेल की परतें तैरती दिख रही हैं. जानकारी के अनुसार यह वीडियो एन्नोर इलाके का है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तेल के स्त्रोत का पता लगाने में लगी है. जिस इलाके का यह वीडियो है उस इलाके में कई तेल रिफाइनरी मौजूद हैं. हालांकि चेन्नई पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (सीपीसीएल) ने मनाली (चेन्नई का एक औद्योगिक क्षेत्र) में अपनी रिफाइनरी में किसी भी रिसाव से इनकार किया है.

एक बयान में कहा गया है कि हम जांच कर रहे हैं. "चक्रवात मिगजॉम के कारण लगातार बारिश के कारण रिफाइनरी के अंदर अभूतपूर्व बाढ़ आ गई है. मनाली के अन्य उद्योग भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. रिफाइनरी में और उसके आसपास बाढ़ की स्थिति के बावजूद, सीपीसीएल टीम मौके पर पहुंची है और रिफाइनरी का निर्बाध और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित किया है. 

कच्चा तेल बकिंघम नहर में फैल गया है

जानकारी के अनुसार कच्चा तेल बकिंघम नहर में फैल गया है, जो क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण जलमार्ग है.  वायरल वीडियो में, तेल, गहरे दाग की तरह, नहर की सतह पर बह रहा है. यह एक नदी से भी जुड़ा हुआ है. इस संकट से जल में भारी प्रदूषण के हालत उत्पन्न होने का अंदेशा है. गौरतलब है कि चक्रवात मिगजॉम  के कारण चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश होने के कई दिनों बाद भी शहर भीषण जलजमाव से जूझ रहा है. बाढ़ का पानी सड़कों और अन्य जगहों में लगातार बना हुआ है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच तेल रिसाव की घटना और भी अधिक दिक्कतें बढ़ा दी है. 

ये भी पढ़ें- :

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या बिरला के पक्ष में वोट डालेंगे चंद्रशेखर? जानिए लोकसभा अध्यक्ष चुनाव पर 10 बड़े अपडेट
बाढ़ से जूझ रहे चेन्नई में अब तेल रिसाव की समस्या, VIDEO सामने आने के बाद हरकत में आया प्रशासन
YSR कांग्रेस का दफ्तर ध्वस्त किए जाने पर छिड़ी सियासी जंग, इन कारणों से हुई कार्रवाई
Next Article
YSR कांग्रेस का दफ्तर ध्वस्त किए जाने पर छिड़ी सियासी जंग, इन कारणों से हुई कार्रवाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;