विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2023

बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहे दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर, चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट फिर से हुआ शुरू

बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रही दिल्ली के लिए राहत की खबर ये आ रही है कि अब लोगों को पीने के पानी की किल्लत कम होगी. दरअसल दिल्ली का चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट फिर से शुरू हो गया है.

बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहे दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर, चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट फिर से हुआ शुरू
दिल्ली के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बाढ़ के चलते बंद करने पड़े थे.

दिल्ली में यमुना के बढ़े जलस्तर ने लोगों की परेशानियां काफी बढ़ाई हुई है. एक तरफ जहां पूरी दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के लोग घरों में पानी भर जाने की वजह से दूसरी जगहों पर आसरा लेने को मजबूर हो रहे हैं. लेकिन इस बीच राहत की खबर ये आ रही है कि दिल्ली में अब लोगों को पीने के पानी की किल्लत कम होगी. दरअसल दिल्ली का चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट फिर से शुरू हो गया है.

गुरुवार को प्लांट में पानी भर गया था जिसकी वजह से बंद कर दिया गया था. दिल्ली के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बाढ़ के चलते बंद करने पड़े थे. अब ओखला चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो चुके हैं. जबकि अब वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू होना बाकी रह गया है. अगर ये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू नहीं होते, तो लोगों की दिक्कतों में और इजाफा हो जाता. जबकि दिल्ली वाले पहले ही जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित राज्यों में राहत और बचाव में जुटा है NDRF, हजारों लोग और सैकड़ों पशुओं का किया रेस्क्यू

ये भी पढ़ें : UP : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 5 कांवड़ियों की मौत... दर्जन भर घायल, आक्रोशितों ने की सड़क जाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com